Today News and LIVE Update 21 January
LIVE NOW

Today News and LIVE Update 21 January: गरियाबंद मुठभेड़ में SOG का एक जवान घायल, गौतम अडानी ने महाकुंभ मेले में इस्कॉन मंदिर के शिविर में की सेवा, यहां देखें देश-दुनिया की और बड़ी खबरें…

Today News and LIVE Update 21 January: गरियाबंद मुठभेड़ में SOG का एक जवान घायल, गौतम अडानी ने महाकुंभ मेले में इस्कॉन मंदिर के शिविर में की सेवा

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 02:11 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 9:53 am IST

Today News and LIVE Update 21 January

गरियाबंद मुठभेड़ में SOG का एक जवान घायल: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की इस जंग में खबर आ रही है कि गरियाबंद इलाके में कल देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए 20 नक्सलियों के मारे जानें की खबर है। इनमें 14 का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है। वहीं, मुठभेड़ में SOG के एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने महाकुंभ मेला2025 में इस्कॉन मंदिर के शिविर में ‘सेवा’ की। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया। अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।

गरियाबंद में 20 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की इस जंग में खबर आ रही है कि गरियाबंद इलाके में कल देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए 20 नक्सलियों के मारे जानें की खबर है। इनमें 14 का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।”

डोनाल्ड ट्रंप फिर बने राष्ट्रपति: अमेरिका में सत्ता का स्थानांतरण हो गया है और एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप दूसरे ऐसे नेता हैं, जो कि राष्ट्रपति रहते हुए एक चुनाव हारने के बाद फिर राष्ट्रपति बने हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों के दौरान भारतीय मूल के लोगों को लुभाने के लिए कई मुद्दे उठाए थे लेकिन ट्रंप शासन में भारत-अमेरिका के रिलेशन को समझने के लिए हमें ये ध्यान देना होगा कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका के रिश्ते कैसे थे।

Read More: Rajnandgaon me Nagar Nigam Chunav Kab Hoga?: राजनांदगांव में नगर निगम चुनाव कब होगा? यहां जानें मतदान की तारीख 

आज दूसरा संकल्प पत्र जारी करेगी बीजेपी: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी होगा। इससे पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला पार्ट जारी किया था और कई बड़े वादे किए थे। मंगलवार सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट 2 को जारी करेंगे। सूत्रों के अनुसार संकल्प पत्र पार्ट 2 में युवाओं पर फोकस होगा।

Read More: Raigarh me Nagar Nigam Chunav Kab Hoga?: रायगढ़ में कब होंगे नगर निगम के चुनाव?.. राज्य के चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम, यहां देखें..

गरियाबंद में 12 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की इस जंग में खबर आ रही है कि गरियाबंद इलाके में कल देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और सभी का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है।

Read More: New Rule in America: इन लोगों को अब अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री, सीबीपी वन ऐप भी बंद, शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए ये ताबड़तोड़ फैसले 

आज प्रयागराज में होगी योगी कैबिनेट की बैठक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रिवेणी संकुल को सजाया जा रहा है, वहां विशेष हैंगर पंडाल में यह बैठक होगी। महाकुंभ नगर के इस अस्थायी सर्किट हाउस में 130 प्रीमियम स्पेशल काटेज बुक किए गए हैं। बड़ी संख्या में मंत्री और शासन के उच्चाधिकारी मंगलवार देर शाम तक महाकुंभ नगर पहुंच जाएंगे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers