‘अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते’ कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने बैठक के दौरान पीएल पुनिया से की शिकायत

  •  
  • Publish Date - July 25, 2021 / 05:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान वे 2023 विधानसभा चुनाव सहित कई अहम मुद्दों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। वहीं, जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान कई जिलाध्यक्षों ने पीएल पुनिया से ​शिकायत करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते हैं। जिलााध्यक्षों की शिकायत पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा है कि हम आपके सुझावों पर काम करेंगे।

Read More: राजधानी के कैफे में ‘नशा पार्टी’, कश लगाते मिले लड़के-लड़कियां,…

बता दें कि आज PCC कार्यकारिणी और कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक के दौरान बूथ कमेटियों के पुर्नगठन पर चर्चा हुई और जिलों में राजीव भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। इस दौरान कोरोना आउटरीच की सूची और सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल को लेकर भी चर्चा हुई।

Read More: मूसलाधार बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में जनजीवन अस्त- व्यस्त, नदी पार करते बहे दो भाई, एक की तलाश जारी