ntpc-has-given-offer-to-gautam-adani

कोयला संकट के बीच अडानी ग्रुप को बड़ा फायदा, अब इस सरकारी कंपनी से मिला बड़ा ऑफर

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 2% से ज्यादा का उछाल आ गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:35 PM IST, Published Date : July 26, 2022/5:44 am IST

Coal Crisis: गौतम अड़ानी जो की वर्तमान समय में दुनिया के अरबपति कारोबारियों में से एक हैं उनसे जुड़ी हुई बहुत ही महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल, बिजली उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने अड़ानी को कोयल सप्लाई के लिए बड़ा कांट्रेक्ट दिया है। हालांकि इस कंट्रेक्ट या डील की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर इस खबर से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 2% से ज्यादा का उछाल आ गया है।

NTPC का अडानी समूह को ऑफर

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि एनटीपीसी (NTPC) को सबसे बड़े कोयला संकट का सामना करना पड़ रहा है। वह इस साल अपने विभिन्न प्लांट्स को चलाने के लिए 70 लाख टन विदेशी कोयला खरीद चुकी है। अब उसने 20 मिलियन टन आयातित कोयले का ऑर्डर जारी किया है। इनमें से मिल चुका है। इनमें से 17.3 मिलियन टन कोयले के आयात का ऑर्डर अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) को मिला है।

यह भी पढ़े : 16 साल की नाबालिग दलित लड़की से गांव के ही युवक ने की ऐसी हरकत, परेशान होकर झूल गई फांसी पर 

अडानी को जबरदस्त मुनाफा

सूत्रों के हवाले से जारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोयला संकट का सबसे ज्यादा फायदा एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) को हो रहा है। असलियत में इस साल अप्रैल-मई में जबरदस्त गर्मी के दौरान देश में बिजली की मांग रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी। इस मांग को पूरा करने में जुटी एनटीपीसी के सामने कोयले का संकट खड़ा हो गया। बिजली घरों में कोयले की कमी देख भारत सरकार ने आनन-फानन में कोयला उत्पादन में जुटे स्थानीय कारोबारियों से सप्लाई बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही बड़ी बिजली कंपनियों को निर्देश दिया कि वे विदेशों से कोयला आयात पर ध्यान दें।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें