Fine for watching porn : thousands of people still trapped

पोर्न देखने पर आ रहा जुर्माना भरने का नोटिस, इस जाल में फंसे हजारों लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 26, 2021 3:30 pm IST

Fine for watching porn
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2021।
पोर्न देखने को लेकर पुलिस का एक नोटिस इन दिनों खूब सुर्खियों में है, जब इंटरनेट पर पोर्न सर्च किया जा रहा है, तो ब्राउजर में एक पॉपअप के साथ ‘पुलिस का नोटिस’ आ रहा है, इसमें लिखा होता है- ‘आप पोर्न देख रहे हैं, ये एक अपराध है, 3000 रुपया जुर्माना भरना होगा, वरना आपका कम्प्यूटर ब्लॉक हो जाएगा।’

read more: पटनायक ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Fine for watching porn : इस फेक ‘पुलिस के नोटिस’ पर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, ये पुलिस का फर्जी नोटिस देते थे, गिरफ्तार लोगों में दो चेन्नई के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस सायबर सेल ने इस मामले में गैब्रियल जेम्स और राम सेलवन को चेन्नई से गिरफ्तार किया है, इसके अलावा धिनुषनाथ को त्रिची से गिरफ्तार किया है, धिनुषनाथ का भाई कम्बोडिया में रहता है और वहीं से बैठकर ही आरोपियों को टेक्निकल सपोर्ट दे रहा था, पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।

read more: हाथी ने युवक को पटक-पटक कर मार डाला, बाइक सवारों पर किया अचानक हमला

पुलिस को कई ऐसे अकाउंट का पता चला है, जिसमें लाखों रुपये फर्जी नोटिस के जरिए वसूले गए हैं, पुलिस को अब तक 30 से 40 लाख के ट्रांसक्शन का पता चला है, तकरीबन 1000 से ज्यादा लोगो को चूना लगाया है, लेकिन पुलिस को अभी तक किसी की भी शिकायत नही मिली है।

read more: येदियुरप्पा बने ‘मोदी के सबसे ताजा शिकार’, ‘जबरन सेवानिवृत्ति क्लब’ में शामिल किए गए: कांग्रेस

600 से ज्यादा पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी फेमस स्टार की मौत, कार में मिली लाश

 
Flowers