Nijjar Murder Case: Indian diplomat expelled by Canada
Nijjar Murder Case: Indian diplomat expelled by Canada: कनाडा और भारत के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के रिश्तों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच के कनेक्शन की जांच करने में जुटी है।
BIG BREAKING
India-Canada relation Worsens.Canada expels top Indian diplomat as it investigates whether India is linked to slaying of a Sikh activist, reports AP
Also Canadian PM Justin Trudeau says the Indian govt could be behind the fatal shooting of Khalistani Hardeep… pic.twitter.com/J5gUIxXZ77
— Megh Updates
(@MeghUpdates) September 18, 2023
यह पूरा मामला सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड की जांच से जुड़ा है। कनाडा में चल रहे खालिस्तान समर्थकों के हंगामों और विरोध-प्रदर्शनों के बीच ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक भारतीय-कनाडाई सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कनाडाई पुलिस ने टारगेट किलिंग के शिकार की पहचान एबॉट्सफ़ोर्ड निवासी 29 वर्षीय गगनदीप संधू के रूप में की है। कनाडा सरकार का आरोप है कि भारतीय राजनयिक हत्याकांड की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे और वह भी तब जब कनाडाई एजेंसी मामले की जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है।
कनाडा के विदेश मंत्री मेलानीजोली ने निज्जर हत्याकांड पर कहा कि कनाडा ने भारत पर एक खालिस्तानी कट्टरपंथी कनाडाई नागरिक की हत्या का आरोप लगाने वाले एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। कनाडा भारत के साथ राजनयिक गतिरोध बढ़ा रहा है। आने वाले दिनों में और अधिक आतिशबाजी की उम्मीद है।
#BREAKING: Canadian Foreign Minister @melaniejoly says Canada has expelled a top Indian diplomat accusing India of killing a Khalistani radical Canadian Citizen. Canada is escalating a diplomatic standoff with India. Expect more fireworks in coming days. pic.twitter.com/IldOaOwow8
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 18, 2023
प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी नेता की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा करने के बाद कनाडा ने राजनयिक को निष्कासित कर दिया।
Canada expels diplomat after PM Trudeau claims Indian hand in killing of Khalistani leader
Read @ANI Story | https://t.co/3gbQ4Y8Ji8#Canada #JustinTrudeau #MelanieJoly #India pic.twitter.com/RL32mCm00V
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2023
कनाडा ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया क्योंकि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या भारत सरकार कनाडाई धरती पर एक सिख कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ी हुई है।
BREAKING: Canada expels top Indian diplomat as it investigates whether the Indian government is linked to the assassination of a Sikh activist on Canadian soil. https://t.co/r0iG6EiYSX
— The Associated Press (@AP) September 18, 2023
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आरोप लगाए कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती में कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।
Nijjar Murder Case: Indian diplomat expelled by Canada: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर पर हमला किया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी। भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था। बता दें, निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था। निज्जर, खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख भी था।