Nijjar Murder Case: Indian diplomat expelled by Canada

Nijjar Murder Case: भारतीय राजनयिक को कनाडा ने किया निष्कासित, PM ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत पर लगाया आरोप…

Nijjar Murder Case: Indian diplomat expelled by Canada कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2023 / 06:57 AM IST
,
Published Date: September 19, 2023 6:55 am IST

Nijjar Murder Case: Indian diplomat expelled by Canada: कनाडा और भारत के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के रिश्तों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, कनाडा ने भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच के कनेक्शन की जांच करने में जुटी है।

Read more: Uttarakhand News: एमपी-राजस्थान में आज से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे CM धामी, जनसभाओं को करेंगे संबोधित… 

यह पूरा मामला सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड की जांच से जुड़ा है। कनाडा में चल रहे खालिस्तान समर्थकों के हंगामों और विरोध-प्रदर्शनों के बीच ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक भारतीय-कनाडाई सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कनाडाई पुलिस ने टारगेट किलिंग के शिकार की पहचान एबॉट्सफ़ोर्ड निवासी 29 वर्षीय गगनदीप संधू के रूप में की है। कनाडा सरकार का आरोप है कि भारतीय राजनयिक हत्याकांड की जांच में हस्तक्षेप कर रहे थे और वह भी तब जब कनाडाई एजेंसी मामले की जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है।

निज्जर हत्याकांड पर इन नेताओं ने कही ये बात

कनाडा के विदेश मंत्री मेलानीजोली ने निज्जर हत्याकांड पर कहा कि कनाडा ने भारत पर एक खालिस्तानी कट्टरपंथी कनाडाई नागरिक की हत्या का आरोप लगाने वाले एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। कनाडा भारत के साथ राजनयिक गतिरोध बढ़ा रहा है। आने वाले दिनों में और अधिक आतिशबाजी की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी नेता की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा करने के बाद कनाडा ने राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

 

कनाडा ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया क्योंकि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या भारत सरकार कनाडाई धरती पर एक सिख कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ी हुई है।

 

कनाडाई पीएम ने भारत सरकार पर लगाए आरोप

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आरोप लगाए कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती में कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।

जानिए कौन है हरदीप सिंह निज्जर

Nijjar Murder Case: Indian diplomat expelled by Canada: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर पर हमला किया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी। भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था। बता दें, निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था। निज्जर, खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख भी था।

Read more: Ind vs Aus Series 2023 : लंबे समय बाद टीम इंडिया में हुई इस स्पिनर की वापसी, अब फिरकी में फंसेंगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज… 

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers