Nia Sharma को अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी फैशन स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहने के लिए जाना जाता है, टीवी एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार एक बार फिर सामने आया है। (फोटो आभार : Instagram @niasharma90)
Nia Sharma Photos अक्सर अपनी स्टाइलिश ड्रेसेस को लेकर चर्चा में रहने वाली निया शर्मा ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है, जमाई राजा फेम एक्ट्रेस एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @niasharma90)
Actress Nia Sharma एक्ट्रेस ने अपने फोटो शेयर कर ट्रोल्स की भी बोलती बंद की है, अकसर ट्रोल्स उन्हें तंग करने की कोशिश करते हैं, लेकिन निया अपने अंदाज से उनको खामोश कर देती हैं। (फोटो आभार : Instagram @niasharma90)
Nia Sharma Photos निया शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुले बालों में कमाल के एक्सप्रेशन्स दे रहीं निया की अदाएं बेहद दिलकश लग रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @niasharma90)
275571013_130604039533212_3012384930506571667_n
Nia Sharma Pics फोटो शेयर करते हुए निया ने लिखा, 'टिप: स थाई-स्लिट की कीमत आपके सैलेरी पैकेज से ज्यादा है, इस पर अभी अपने विचार रखें'. निया की इन तस्वीरों पर चंद मिनटों में फैंस ने हजारों लाइक्स बरसा दिए हैं. वहीं फैंस निया की इन तस्वीरों पर ब्यूटीफुल और स्टनिंग लिख कर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @niasharma90)
nia