भोपाल। जंगलों की कटाई, वन क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर NGT ने बड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पूरे प्रदेश के जंगलों की रिपोर्ट की तलब की गई है।
रिपोर्ट के आधार पर आगे की सुनवाई होगी, NGT ने ये बात मानी है कि वन संरक्षण को लेकर जिम्मेदार लापरवाही कर रहे हैं।
NGT ने सरकार और वन विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। बता दें कि प्रदेश में जंगलों की जमीन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। अतिक्रमकारी जंगलों में पैर पसार रहे हैं। यही वजहहै कि वन्य जीवों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है।