गरियाबंद में 20 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की इस जंग में खबर आ रही है कि गरियाबंद इलाके में कल देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए 20 नक्सलियों के मारे जानें की खबर है। इनमें 14 का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया।… https://t.co/U2IC3CzfeQ pic.twitter.com/2o3zW5icTy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
डोनाल्ड ट्रंप फिर बने राष्ट्रपति: अमेरिका में सत्ता का स्थानांतरण हो गया है और एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप दूसरे ऐसे नेता हैं, जो कि राष्ट्रपति रहते हुए एक चुनाव हारने के बाद फिर राष्ट्रपति बने हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों के दौरान भारतीय मूल के लोगों को लुभाने के लिए कई मुद्दे उठाए थे लेकिन ट्रंप शासन में भारत-अमेरिका के रिलेशन को समझने के लिए हमें ये ध्यान देना होगा कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका के रिश्ते कैसे थे।
आज दूसरा संकल्प पत्र जारी करेगी बीजेपी: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी होगा। इससे पहले बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला पार्ट जारी किया था और कई बड़े वादे किए थे। मंगलवार सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट 2 को जारी करेंगे। सूत्रों के अनुसार संकल्प पत्र पार्ट 2 में युवाओं पर फोकस होगा।
गरियाबंद में 12 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की इस जंग में खबर आ रही है कि गरियाबंद इलाके में कल देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और सभी का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है।
आज प्रयागराज में होगी योगी कैबिनेट की बैठक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रिवेणी संकुल को सजाया जा रहा है, वहां विशेष हैंगर पंडाल में यह बैठक होगी। महाकुंभ नगर के इस अस्थायी सर्किट हाउस में 130 प्रीमियम स्पेशल काटेज बुक किए गए हैं। बड़ी संख्या में मंत्री और शासन के उच्चाधिकारी मंगलवार देर शाम तक महाकुंभ नगर पहुंच जाएंगे।