More than 13 Thousand Mobile tower Sold by BSNL: केंद्र सरकार ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत बीएसएनएल को 2025 तक कुल 13,567 मोबाइल टॉवर बेचकर 4,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य दिया है। इस वजह से केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव नें पहली किस्त में 10 हजार टावर बेचनें की तैयारी में हैं। कल 25 अगस्त को संचार मंत्री ने कहा था कि अक्टूर महीने से 5G नेटवर्क की सुविधा शुरु हो जाएगी। यानी दिवाली पर आपको 5G का तोहफा मिलेगा। नेटवर्किंग टावर को बेचने के लिए BSNL नें KPMG को फाइनेंशियल एडवाइजर के तौर पर नियुक्त किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
BSNL अपने केवल वही टॉवर बेच रहा है , जो रिलायंस जियो और एयरटेल जैसे थर्ड पार्टी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के साथ को-लोकेशन अरेजमेंट के तहत हैं। दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देश के हर कोने में मोबाइल सेवा देने वाली BSNL के पास कुल 68,000 टेलीकॉम टॉवर्स हैं। इनमें से 70 फीसदी टॉवर्स फाइबर केबल से जुड़े हुए हैं और 4जी व 5जी सर्विस शुरू करने के लिए एकदम तैयार हैं। देश में BSNL ही अकेली ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास इतना बड़ा टॉवर नेटवर्क है. नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत BSNL को 13,567 और MTNL को 1350 टॉवर्स की बिक्री 2025 तक चरणबद्ध तरीके से करना है. दोनों सरकारी कंपनियों को कुल मिलाकर 14,917 टेलीकॉम टॉवर्स बेचने हैं।
UDAN Yatri Cafe: अब एयरपोर्ट पर रेलवे के दाम में…
10 hours ago