TMKOC: कभी लोगों को जीभर के हॅसाने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों विवादों में है। इस शो के कई सदस्यों ने निर्माता असित मोदी पर काफी गंभीर आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के निर्माता असित मोदी पर यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोप लगाए हैं। वहीं जेनिफर के बाद मोनिका भदौरिया और प्रिया राजदा आहूजा ने भी कुछ ऐसे ही खुलासे किए थे। बीते कुछ समय से शो में ‘बावरी’ का किरदार निभा चुकीं मोनिका भदौरिया लगातार असित पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। एक बार फिर उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा किया है।
read more: पंगा गर्ल कंगना का इस एक्टर से शुरू हुआ पंगा, बिना नाम लिए कह दिया ‘नशेड़ी’, जानें क्या हैं मामला..
मोनिका ने खुलासा करते हुए बताया कि एक कलाकार के साथ सोहेल ने सेट पर मारपीट भी की थी। उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेता था, जिसे अपनी मां के लिए दवाइयां भेजनी थीं और वह सेट पर देर से पहुंचे। सोहेल ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उन्होंने अपना हाथ भी उठाया और वहां काफी बवाल हो गया। मैं इस घटना की चश्मदीद हूं।’ हालांकि, मोनिका ने एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया और उन्होंने कहा कि वह अभिनेता अब शो में नहीं हैं। सोहेल सेट पर कुर्सियां फेंकते थे। उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था और अब वह वापस आ गए हैं।
उन्होंने कहा है कि शो के प्रोडक्शन हेड अक्सर अभिनेताओं के साथ लड़ते थे और एक बार हाथ भी उठाया था। उन्होंने सेट पर टॉक्सिक कल्चर के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। मोनिका ने प्रोडक्शन हेड सोहेल रमानी पर सेट पर एक अभिनेता पर कुर्सियां फेंकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वह सभी के लिए असभ्य हैं और इस व्यवहार के कारण वह कलाकारों के साथ विवाद में पड़ जाते हैं। भले ही वह कलाकारों के साथ इतने झगड़ों में उलझे हुए हैं, फिर भी वह प्रोडक्शन हेड हैं और यह भी एक वजह है कि कलाकार शो छोड़ रहे हैं।
read more: जून तिमाही में 6-6.3 प्रतिशत रहेगी भारत की वृद्धि दर, राजकोषीय मोर्चे पर ‘फिसलन’ का जोखिम : मूडीज
यह बात पूछे जाने पर कि क्या शो में ‘दया’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी के साथ भी ऐसा व्यवहार किया गया था? इस पर मोनिका ने जवाब दिया, ‘शायद हो सकता है’। अभिनेत्री ने कहा कि साफ तौर पर वह इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकती हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर आपको कोई इतनी अच्छी फीस देकर सेट पर बुलाना चाहता है और तब भी आप नहीं आना चाहते तो और भला क्या कारण हो सकता है।
असित मोदी के बारे में बात करते हुए मोनिका भदौरिया ने कहा कि वह केवल अपनी टीम का समर्थन करते हैं, कलाकारों का नहीं। इससे पहले भी मोनिका ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि सेट पर उनके साथ इतना दुर्व्यवहार किया गया था कि वह आत्महत्या करने के लिए भी सोचने पर मजबूर हो गई थी।
read more: जून तिमाही में 6-6.3 प्रतिशत रहेगी भारत की वृद्धि दर, राजकोषीय मोर्चे पर ‘फिसलन’ का जोखिम : मूडीज
Follow us on your favorite platform: