Unified Pension Scheme Notification 2025 PDF: सरकारी कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल से लागू होगी UPS, जानिए किसे होगा फायदा

Unified Pension Scheme Notification 2025 PDF: सरकारी कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल से लागू होगी UPS, जानिए किसे होगा फायदा

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 11:17 AM IST

नई दिल्ली: Unified Pension Scheme Notification 2025 PDF आगामी दिनों में मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री के तौर निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करेंगी। लेकिन बजट 2025 से पहले ही मोदी सकरार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ये बात भी तय हो गई है कि 1 अप्रैल 2025 से UPS लागू कर दी जाएगी।

Read More: Today News and LIVE Update 26 January 2025: कर्तव्य पथ पर दिखा भारतीय सेना का शौर्य, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा, आकर्षक मार्चपास्ट कर रहे हैं जवान, इधर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी ध्वज वंदन, जानें देशभर की बड़ी खबरें 

Unified Pension Scheme Notification 2025 PDF मिली जानकारी के अनुसार NPS के तहत कवर होने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शनिवार 25 जनवरी 2025 को सरकार की ओर से नोटिफाई किया गया है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारियों पर लागू होगी, जो कि NPS यानी नेशनल पेंशन स्कीम के तहत आते हैं और इसके तहत यूपीएस के ऑप्शन को चुनते हैं। गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारी या तो एनपीएस के तहत यूपीएस विकल्प लेना चुन सकते हैं या यूपीएस विकल्प के बिना एनपीएस जारी रख सकते हैं। सरकारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि यूपीएस चुनने वाले लोग किसी अन्य पॉलिसी रियायत, पॉलिसी चेंज, फाइनेंशियल बेनिफिट के हकदार नहीं होंगे। बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2024 में OPS और NPS के बीच संतुलन बनाते हुए UPS जारी किया था।

Read More: Republic Day Parade LIVE from Kartavya Path : ‘हिंद की पावर..’ कर्तव्य पथ पर टिकीं दुनिया की निगाहें, सैन्य शक्ति का ‘महाकुंभ’, देखें लाइव

बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव UPS के संबंध में जानकारी देते हुए बताया था कि इस योजना के लागू होने के बाद सरकार का ये कॉन्ट्रिब्यूशन या अंशदान कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 18.5 फीसदी होगा। जबकि न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी का 10 फीसदी कॉन्ट्रिब्यूट करना होता है और इसमें सरकारी कॉन्ट्रिब्यूशन 14 फीसदी होता है। उन्होंने ये भी बताया था कि UPS लागू किए जाने के बाद सरकार पर 6250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

Read More: UCC in Uttarakhand Implementation Date: कल से पूरे प्रदेश में लागू होगी सामान नागरिक संहिता, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने किया ऐलान

UPS के पांच मुख्य स्तंभ

  • 1. निश्चित पेंशन : UPS के तहत, कर्मचारियों की पेंशन उनकी रिटायरमेंट से पहले के अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% होगी, यदि उन्होंने न्यूनतम 25 वर्षों की सेवा की हो। यदि सेवा की अवधि कम है, तो यह पेंशन अनुपातिक होगी और न्यूनतम 10 वर्षों की सेवा के लिए पेंशन का प्रावधान रहेगा।
  • 2. निश्चित पारिवारिक पेंशन : UPS के तहत पारिवारिक पेंशन भी दी जाएगी, जो कर्मचारी के मूल वेतन का 60% होगी। यह पेंशन कर्मचारी की मृत्यु के तुरंत बाद उनके परिवार को दिया जाएगा।
  • 3. न्यूनतम पेंशन का प्रावधान : इस योजना के तहत यदि कोई कर्मचारी कम से कम 10 वर्षों की सेवा के बाद रिटायर होता है, तो उसे न्यूनतम 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगा।
  • 4. महंगाई का समायोजन : इस योजना में पेंशन पारिवारिक पेंशन और न्यूनतम पेंशन पर मुद्रास्फीति के अनुसार समायोजन का प्रावधान भी है।
  • 5. ग्रेच्युटी : UPS के तहत रिटायरमेंट के वक्त एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। जो कर्मचारी के अंतिम वेतन (मूल वेतन + महंगाई भत्ता) का 1/10वां भाग होगा। यह भुगतान हर 6 महीने की सेवा के लिए होगा और यह पेंशन की राशि को कम नहीं करेगा।

Read More: Republic Day 2025 in MP : सीएम और राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण.. प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, जनता को किया संबोधित

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) क्या है?

जनवरी 2004 में NPS को सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सरकारी-प्रायोजित रिटायरमेंट योजना के रूप में लाया गया था। 2009 में इसे अन्य क्षेत्रों के लिए भी लाया गया। NPS सरकार और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित है और इसे रिटायरमेंट के लिए एक लॉन्ग टर्म, स्वैच्छिक निवेश योजना के रूप में तैयार किया गया है। NPS पेंशन की गारंटी और निवेश से लाभ की संभावना भी बनती है। रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी अपने जमा किए गए फंड एक हिस्सा निकाल सकता है और बाकी राशि मासिक आय के रूप में दिया जाता है, जिससे रिटायरमेंट के बाद नियमित आय अथवा पेंशन तय हो जाती है।

Read More: Republic Day 2025 in CG: सीएम साय ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी, कहा- जल्द ही नक्सल आतंक से मुक्त होगा बस्तर

नई पेंशन योजना और पुरानी पेंशन योजना में अंतर

नई पेंशन योजना (NPS) ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) की जगह ले लिया था। OPS कर्मचारी के अंतिम वेतन पर आधारित होती थी, इसलिए इसे परिभाषित लाभ पेंशन प्रणाली (DBPS) भी कहा जाता है। NPS को परिभाषित योगदान पेंशन प्रणाली (DCPS) कहा जाता है। इसमें नियोक्ता और कर्मचारी रिटायरमेंट के समय पेंशन का निर्माण करने के लिए योगदान करते हैं। जिससे एक में लाभ था, दूसरे में योगदान।

Unified Pension Scheme पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी अपनी रिटायरमेंट के बाद अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में निकाल सकते थे। वहीं NPS के तहत व्यक्ति अपने फंड का 60% रिटायरमेंट के समय निकाल सकता हैं और यह टैक्स-फ्री होता है। शेष 40% को एक वार्षिक प्रोडक्ट में बदल दिया जाता है, जो वर्तमान में व्यक्ति को उनके अंतिम वेतन का 35% पेंशन के रूप में दिया जा सकता है।

बता दें कि NPS केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है, जिसमें केंद्रीय स्वायत्त निकाय भी शामिल हैं, जो 1 जनवरी 2004 के बाद शामिल हुए हैं। जहां कई राज्य सरकारों ने NPS को अपनाया, तो कुछ ने पुरानी पेंशन योजना को बेहतर माना।

Read More: Republic Day 2025 in CG: राजधानी रायपुर में राज्यपाल रामेन डेका ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, परेड की ली सलामी, कहा- मेरी सरकार ने 3 लाख आवास की दी स्वीकृति 

"यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कब से लागू होगी?"

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

"UPS और NPS के बीच क्या अंतर है?"

UPS में सरकार का योगदान कर्मचारी के बेसिक वेतन का 18.5% होगा, जबकि NPS में यह 14% होता है। साथ ही UPS के तहत पेंशन गारंटी है, जबकि NPS में पेंशन फंड के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।

"UPS में कर्मचारियों को कितनी पेंशन मिलेगी?"

UPS के तहत कर्मचारियों को उनकी रिटायरमेंट से पहले के अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा, यदि उन्होंने न्यूनतम 25 वर्षों की सेवा पूरी की हो।

"UPS के तहत पारिवारिक पेंशन का प्रावधान क्या है?"

UPS के अंतर्गत कर्मचारी की मृत्यु के बाद उनके परिवार को उनके मूल वेतन का 60% पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा।

"UPS का चयन करने पर क्या कोई अन्य लाभ मिलेगा?"

सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, UPS चुनने वाले कर्मचारी किसी अन्य पॉलिसी रियायत, पॉलिसी परिवर्तन या वित्तीय लाभ के पात्र नहीं होंगे।