Home » Breaking News » Today News Parliament Special Session Live update 18 september: Proceedings of special session of Parliament begin
Modi Cabinet Meeting LIVE Update संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पार्लियामेंट एनेक्सी में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि महिला आरक्षण बिल पर भी मुहर लग सकती है। मोदी कैबिनेट से जुड़े हर खबर देखने के लिए बने रहे आईबीसी24 के साथ’
कल पुरानी संसद से नई संसद तक संविधान की कॉपी लेकर पैदल जाएंगे पीएम मोदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर नागरिकों को दीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं। केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है। संसद के विशेष सत्र के बीच इस बैठक के बुलाए जाने से सस्पेंस बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने ईटपाल स्थित बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया और यहां कार्यरत महिलाओं से बात की।
श्री बघेल ने फैक्ट्री से हरी झंडी दिखाकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों की… pic.twitter.com/f7PKPIuozp— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 18, 2023
परिजनों को मुआवजे में मिले 10 लाख रुपए
विधवा को नौकरी और बच्चों को आत्मानंद स्कूल में मिलेगा प्रवेश
मृतक के पिता ने कहा करेंगे बेटे का अंतिम संस्कार
परिवार की संतुष्टि में वे भी है संतुष्ट: प्रेम प्रकाश पांडे
संसद का विशेष सत्र राज्यसभा की बैठक कल दोपहर 2:15 बजे नए संसद भवन में होने के लिए स्थगित कर दी गई।
सभी आत्मसमर्पित नक्सली एलमागुंडा इलाके में थे सक्रिय
जिला बल और CRPF की 131 बटालियन के सामने किया सरेंडर
सुकमा पुलिस के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर
जंगल गई महिला से आरोपियों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म
बीते 13 सितंबर को हुई थी घटना
बेलगहना क्षेत्र के हैं तीनों आरोपी
बेलगहना चौकी पुलिस की कार्रवाई
जन आशीर्वाद यात्रा के साथ पहुंचे अजयगढ़
कमलनाथ पर जमकर बरसे असम के CM
कमलनाथ अपने आपको हनुमान भक्त कहते है
हनुमान भक्त होते तो अयोध्या में राम मंदिर बनवाते
केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय मंदिर बनवाते
अयोध्या में राम मंदिर भी हमारी सरकार में बना
MP में 150 सीटों के साथ शिवराज सरकार बनने का किया दावा
बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद
कांग्रेस ने की जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग
मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन
वाहन और हथियार भी किया पुलिस ने बरामद
मामले में तीन आरोपियों की पुलिस को थी तलाश
आरोपियों को पुलिस ने आज किया गिरफ्तार
घर में बुजुर्ग के साथ की थी मारपीट
सीसीटीवी फुटेज भी आए थे सामने
तलैया पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बोले सुरजेवाला - हेमंत बिस्वा शर्मा को छपास की बीमारी है, वो प्रासंगिक होने के लिए नरोत्तम मिश्रा के गुरु बनना चाह रहे हैं, घोटाले में नाम आने के बाद BJP चले गए...
उसके किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए वक्त की बर्बादी है
भाजपा में अहंकार का स्थान वहां लोकतंत्र की हत्या का काम हो रहा शेर के साथ शुरू की अपनी बात कहा - कुछ तो मजबूरियां होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होते भाजपा में माफियाराज हो गया, कई गुट बन गए, कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की सिंधियाजी को बहुत मानता था इसलिए उनके साथ गया भाजपा छोड़ने से पहले सिंधिया जी से कोई बात की जरुरत नहीं कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा व कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री भी साथ में
मध्य प्रदेश में दो पार्टियां हैं...इस बार आप लोग इन दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकिए और आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए...मैं आपको चुनौती देता हूं, आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, रीवा, मध्य प्रदेश
हाथी के हमले से मां और बेटी हुए गंभीर घायल
शौच के लिए घर से बाहर निकली थी मां, बेटी
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती
गंभीर होने की वजह से दोनों को किया रायगढ़ रेफर
तपकरा वन परीक्षेत्र में 17 हाथियों का दल मौजूद
तपकरा वन परिक्षेत्र के कंदईबहार गांव की घटना
झारखंड से लगे सीमा में मिली लाश
बीती रात से घर से लापता था युवक
सरकारी डॉ की निजी वाहन चलाता था युवक
मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान
युवक की हत्या की जताई जा रही आशंका
लोदाम थाना क्षेत्र की घटना
भयंकर जनाक्रोश है जनता में,BJP ऊलजलूल बयान से भ्रमित कर रही है
नरोत्तम मिश्रा अक्सर लड़कियो के कपड़े देखते हैं,हीरोइनों पर कमेंट करते हैं
उन्हें छपास की बीमारी है,राजनैतिक संतुलन खो बैठे हैं
अभी तो फ़िल्म बाकी है ट्रेलर से ही BJP नेता डर गए - सुरजेवाला
नरोत्तम मिश्रा शहीदों के परिजनों का दर्द नहीं समझ पाएंगे
हमने इंदिरा गांधी,छत्तीसगढ़,पंजाब के नेताओं की शहादत देखी है
नरोत्तम मिश्रा और शिवराज जी पाकिस्तान के गाने ज्यादा देखते हैं
हादसे में ट्रेलर चालक की दबकर हुई मौत
क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला
कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
कटघोरा थाना के कसनिया मोड़ की घटना
अवैध हथियारों की तस्करी, फैक्ट्री का कर रहे थे संचालन
आरोपियों से 5 बंदूक, 6 देसी कट्टे, 3 पिस्टल किया जब्त
हथियार बनाने वाला सामान भी किया गया गया जब्त
आरोपी MP, UP और राजस्थान में करते थे तस्करी
BJP ने भ्रष्टाचार के पैसे से हमारी सरकार चुराई है
सज्जन सिंह वर्मा ने सनातन धर्म को लेकर कहा
महात्मा गांधी से बड़ा कोई सनातनी नहीं हुआ है
गोली लगने से भी उनके मुंह से हे राम निकला था
आयोजित प्रेसवार्ता में बोले सज्जन सिंह वर्मा
यात्रा के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल भी पहुंचे
UP के डिप्टी CM ब्रजेश यादव भी हुए शामिल
कृषि मंत्री और डिप्टी CM ने किया संबोधन
घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी के संगम पर ग्रामीणों ने देखा मौके पर पहुंची पुलिस एवं परिजन
आज रात तक सभी रथ पहुंच जाएंगे यात्रा के शुरुआत की लोकेशन पर
रथ पर कमलनाथ के साथ यात्रा के लीडर
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन संसद के 75 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, यह मेरे लिए एक सुअवसर है. मैं पुराने दायित्वों को छोड़कर आज नए दायित्वों को शुरू कर रहा हूं और हम पुरानी संसद को छोड़कर कल नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे। आज पुरानी संसद की सुखद स्मृतियों को ले जाने का और नए सपनों को संजोने का अवसर है।
जन आशीर्वाद यात्रा में सभा को करेंगे संबोधित
कुछ देर में पहुंचेंगे हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा और मंत्री गोविंद राजपूत मौजूद
आज हमने एक गाना सुना है उस गाने की थीम कहां से आई वह पता करना चाहिए
मध्य प्रदेश सरकार आज बलिदान दिवस मना रही है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया
कांग्रेस के द्वारा लाया गया गीत पाकिस्तान का प्रेम दिखता है
यहां पर लोगों को बहलाने के लिए पाकिस्तान थीम का गाना लाकर कांग्रेस प्रचार कर रही है
मध्य प्रदेश की जनता चलो चलो कांग्रेस छोड़ो यह जवाब देगी
कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया लेकिन पहली बार मोदी जी के राज में पाकिस्तान भीख मांग रहा है
सोनिया गांधी के द्वारा दी जा रही गारंटी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सोनिया गांधी का सपना तो कांग्रेस को प्रधानमंत्री बनाना है लेकिन कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अब्दुल्ला का बर्बाद होना स्वभावी है, इन्होंने देश का शोषण किया
इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा
इंडिया गठबंधन में सभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार इसलिए कभी गठबंधन नहीं बन सकता
कमलनाथ ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया अब जो आप माफी यात्रा निकाल रहे हैं उससे माफी मांगेंगे
गर्व की बात है की नई संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है
हमें तिरंगा देखकर गर्व होता है पर कांग्रेस की थीम पाकिस्तान जैसी है
आदि शंकराचार्य भगवान शंकर के शिव स्वरूप थे
ओंकारेश्वर का स्थान बहुत ही पवित्र और पूज्य है मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं की मुख्यमंत्री ने प्रतिमा लगाई
एक तरफ कांग्रेस सनातन को खत्म करने की बात कह रही है ऐसे समय में शिवराज जी अथयात्मिक केंद्र बना रहे हैं
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि हम अभी भी छिपे हुए एजेंडों का इंतजार कर रहे हैं
पंजाब और दिल्ली में अगर अच्छा काम हो रहा तभी वोट देना
दिल्ली में पहले दो ही पार्टी थी और आपस में दोनों सेटिंग थे
दोनों पार्टी एक एक करके पूरे दिल्ली शहर को लूट रहे थे: CM
एक बार AAP पार्टी को मौका दे दो दोनों पार्टी की बूम बजा देगे
आम आदमी पार्टी गारंटी देती है बाकी कोई पार्टी गारंटी नहीं देती है
MP में AAP का सरकार बनाओ 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी
31 अक्टूबर के पहले के सब बिजली बिल माफ कर देंगे: CM
संसद के विशेष सत्र के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, मैं आज प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करती हूं. इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं. चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है. हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं. मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है. वो हैं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली. वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे.
जिला प्रेस क्लब का किया भूमिपूजन
MLA आशीष छाबड़ा भी साथ में मौजूद
65 लाख रुपए की लागत से बन रहा प्रेस क्लब
सिंघौरी में बनेगा जिला प्रेस क्लब भवन
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रमोद टंडन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
उसके अलावा भाजपा के नेता दिनेश मल्हार ने भी भाजपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
दोनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा की सदस्यता छोड़ी
प्रमोद टंडन ने साढ़े 4 बजे अपने घर बुलाई प्रेस वार्ता
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे
प्रमोद टंडन बीजेपी के पहले कांग्रेस शहर अध्यक्ष रह चुके हैं
दिनेश मल्हार राउ विधानसभा से कर रहे थे बीजेपी की ओर से दावेदारी
राउ विधानसभा से बीजेपी ने मधु वर्मा को बनाया है प्रत्याशी
प्रदेश में आ रहे फर्जी सर्वे और ऑडियो
कांग्रेस पार्टी है पूरी फर्जी
कांग्रेस करवा रही फर्जी काम
हमने किया विकास इसीलिए निकाल रहे जनआशीर्वाद यात्रा
जिनके खिलाफ है आक्रोश वो निकाल रहे जनआक्रोश रैली
कांग्रेस ने बन्द की कल्याणकारी योजनाएं
INDIA गठबंधन सनातन धर्म खत्म करने की कह रहा बात
सनातन का ना आदि है ना अनन्त कौन खत्म करेगा सनातन
कांग्रेस को देना पड़ेगा जवाब
सोनिया,राहुल,कमलनाथ, दिग्विजय दें जवाब
उन्हें गठबंधन से निकालें या रहें पाप के भागीदार।
आज शाम साढ़े 6 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होनी है।
कांग्रेस कहती रही लेकिन कथनी करनी में रहा अंतर
हमने पेसा एक्ट लगाकर आदिवासियों को दिया जल जंगल जमीन का अधिकार
आदिवासियों की ज़िंदगी बदलने का चल रहा अभियान
मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूँ : CM
मैंने लाडली बहनों को सिर्फ पैसा नहीं बल्कि सम्मान दिया
सभी जनजातीय नायकों के स्मारक बनाएगी BJP सरकार
कांग्रेस के सम्मेलन में भीड़ जुटाई थे पर लाखों गाय मर गई
173 करोड रुपए दिए थे रैली में आने के लिए और दारु पीने के लिए
हमारे में कम हो या ज्यादा हो पर क्वालिटी है,जनता की भागीदारी के साथ कार्यक्रम कर रहे है
जीवित रहते राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह तो 1857 में खदेड़ दिए जाते अंग्रेज
अंग्रेजों ने डर कर ही पिता पुत्र को तोप के मुंह से उड़ाया था
मेरा मानना शहीदों की होनी चाहिए पूज
CM शिवराज ने किया ऐलान
मदन महल की जमीन पर 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा रानी दुर्गावती का स्मारक
5 अक्टूबर को फिर आकर मनाऊंगा रानी का जन्मोत्सव
अगले साल रानी की 500वी जयंती पर 5 अक्टूबर को होगा भव्य कार्यक्रम
हमने आदिवासियों के लिए की सभी 14 घोषणा की पूरी
महिलाएं सहित आधा दर्जन घायल।
घायल जिला अस्पताल में भर्ती।
दीवार तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने एक पक्ष पर किया मामला दर्ज
भझाई गाँव की घटना
ऊमरी थाना क्षेत्र का मामला
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी पहुंचे धार
जन आर्शीवाद यात्रा में शामिल पहुंचे
मिलन गार्डन JMD पैलेस में होगी सभा
अभी भी हम छिपे हुए एजेंडों का इंतजार कर रहे हैं। छिपे हुए एजेंडे को आने दीजिए, तभी हम फैसला करेंगे। वैसे भी, हम पूरा सहयोग कर रहे हैं क्योंकि हमें अपने भारतीय संसदीय लोकतंत्र की 75 साल की यात्रा पर बहुत गर्व है: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल, दिल्ली
मैं उम्मीद कर रहा हूं कि नए संसद भवन में जा रहे हैं तो नए जोश के साथ सभी वादे पूरे करें। 2 करोड़ लोगों को रोजगार की बात कही थी, नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल बहुत महंगा मिल रहा है, आपको सस्ता करना चाहिए: संसद के विशेश सत्र पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
मैं सभी CWC के सदस्यों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि हिमाचल प्रदेश की आपदा जिसे हिमाचल सरकार ने राज्य आपदा घोषित किया है उसे राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग ज़िले के कोकरनाग के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है, जहां 13 सितंबर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
मैं सिर्फ कांग्रेस के नेताओं से इतना ही पूछना चाहता हूं कि जिस-जिस प्रदेश में उन्होंने गारंटियां दी वहां एक भी गारंटी पूरी की क्या? वे सिर्फ झूठ बोलते हैं, चुनावी वादें करते हैं। वोट लेने की राजनीति करते हैं लेकिन बाद में वादे भूल जाते हैं..: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं। अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है। अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो ED, CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है...उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो। आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है। पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं: संसद के विशेष सत्र में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में उनके आवास पर मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के उत्तरी हुमायूंपुर में सरकारी मूक-बधिर स्कूल पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की।
गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा नदी का जलस्तर आने वाले समय में कम होने की संभावना है... जहां-जहां पानी भरा था, वह भी कम होने लगा है। लगभग 5,700 लोगों को शिफ्ट किया गया है। हालात काबू में हैं: तुषार सुमेरा, जिला कलेक्टर, भरूच
वर्तमान सांसदों के लिए यह विशेष सौभाग्य का विषय है और वह इसलिए क्योंकि हमें इतिहास और भविष्य दोनों की कड़ी का हिस्सा होने का अवसर मिला है। हम नए संसद में जाएंगे तो एक नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं सभी सदस्यों व अन्य के द्वारा दिए गए अपने योगदान के लिए धन्यवाद करता हूं: संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बेंगलुरु: गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर पुत्तेनहल्ली के सत्यगणपति मंदिर को नोटों और सिक्कों से सजाया गया है।
जब आतंकी(संसद भवन पर) हमला हुआ यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं: संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
..'वन नेशन, वन इलेक्शन' और पता नहीं क्या-क्या विषय बताए थे लेकिन एजेंडे में तो ऐसा कुछ नहीं था: संसद के विशेष सत्र पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर
इसी भवन में दो साल 11 महीने तक संविधान सभा की बैठकें हुईं और देश के लिए एक मार्ग दर्शक जो आज भी हमें चलाते हैं उन्होंने हमें संविधान दिया। हमारा संविधान लागू हुआ, इन 75 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि देश के सामान्य मानवीय का इस संसद पर विश्वास बढ़ना रहा है: पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला एक गरीब परिवार का बच्चा कभी संसद में प्रवेश कर पाएगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों से इतना प्यार मिलेगा: पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है: पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था, वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था: पुराने संसद भवन के भीतर संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा कि 'इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों का था, लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं कि भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के लगे थे।'
भारत इस बात के लिए गर्व करेगा कि जब भारत अध्यक्ष रहा तो, अफ्रीकन यूनियन इसका सदस्य बना। मैं उस इमोशनल पल को भूल नहीं सकता कि जब अफ्रीकन यूनियन की घोषणा हुई, तो उसके अध्यक्ष ने कहा कि मेरे जीवन में यह ऐसा पल था कि मैं बोलते-बोलते रो पड़ूंगा।
संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ''...हम सभी इस ऐतिहासिक इमारत को अलविदा कह रहे हैं। आजादी से पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की जगह था। आजादी के बाद इसे संसद भवन की पहचान मिली। यह सच है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों ने लिया था, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते और गर्व से कह सकते हैं कि इसके निर्माण में जो मेहनत, मेहनत और पैसा लगा, वह मेरे देशवासियों का था।''
#WATCH | Special Session of Parliament | In Lok Sabha, PM Modi says, "...All of us are saying goodbye to this historic building. Before independence, this House was the place for the Imperial Legislative Council. After independence, this gained the identity of Parliament House.… pic.twitter.com/GRWUlr69U2
— ANI (@ANI) September 18, 2023
संसद का विशेष सत्र में भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली।
#WATCH संसद का विशेष सत्र में भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/qPxoJisbXb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
दिल्ली । संसद की कार्यवाही शुरु
विशेष सत्र शुरु होते ही हंगामा
PM मोदी लोकसभा में मौजूद
दिल्ली: टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH दिल्ली: टीडीपी सांसदों ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Xb1Fg95CdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
संसद के विशेष सत्र के लिए कांग्रेस सांसद व नेता सोनिया गांधी संसद भवन पहुंची।
रायपुर। G20 फ्रेमवर्क कार्य समूह की बैठक शुरू
नवा रायपुर के निजी होटल में चल रही है बैठक
बैठक में 65 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल
जी20 के सदस्य राष्ट्र, आमंत्रित देश सहित अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधि शामिल
बैठक से पहले प्रतिनिधियों ने बोटिंग का लिया मजा
फिर होटल में आयोजित योगा सत्र में हुए शामिल
भारत के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना कर रही अध्यक्षता
#WATCH जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं: PM मोदी pic.twitter.com/Al848wdqd7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
...मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए... : PM मोदी
#WATCH ...मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए... : PM मोदी pic.twitter.com/EVoc3GxLWN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
रायपुर- कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल लेकर जाएगी
मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान
इनके गठबंधन के लगातार विवादित बोल सामने आ रहे है
सनातन संस्कृति को खंडित करने का काम किया जा रहा
भूपेश का छत्तीसगढ़ मॉडल फेल हो चुका है
वन नेशन वन इलेक्शन पर इन्हे सहमति देनी चाहिए
फिर छत्तीसगढ़ मॉडल के आधार पर चुनाव लडना चाहिए
भूपेश जहां जहां छत्तीसगढ़ माडल लेकर गए वहां की जनता ने उन्हें नकारा है
नवंबर के चुनाव में पता चल जायगा, छत्तीसगढ़ मॉडल कितना सफल है
जो सत्र बुलाया गया है वह आनन-फानन में बुलाया गया है और बिना एजेंडे के बुलाया गया है। केंद्र सरकार एजेंडा भी नहीं दे रही है, कल सर्वदलीय बैठक में भी यही मुद्दा उठाया गया, केंद्र सरकार से पूछा भी गया लेकिन उन्होंने हमारे साथ एजेंडा शेयर नहीं किया। आप आठ बिल देखेंगे, जिसमें जो मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर है और वहीं महत्वपूर्ण है जिसका हम विरोध करेंगे। आज पूरे उत्तर भारत में हरतालिका तीज मनाई जाती है, कल गणेश चतुर्थी है और इसी बीच में यह सत्र बुलाया गया है इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार के मन में क्या है: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी
INDIA गठबंधन पार्टियों ने संसद के विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला किया है और उनके द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे: सूत्र
दिल्ली। संसद का ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र होगा: PM मोदी
भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बना: PM मोदी
अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता दिलाई: PM मोदी
चांद पर हमारा तिरंगा लहरा रहा है: PM मोदी
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लगाया आरोप
कांग्रेस पर लगाया चोरी करने का आरोप...
कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा के थीम सांग किया पाकिस्तान से चोरी...
पाकिस्तान में इमरान खान ने इस थीम पर आधारित सांग किया था जारी...
नरोत्तम मिश्रा ने दिखाया पाकिस्तान और कांग्रेस का थीम सांग...
कमलनाथ के चलो चलो में चले गए थे 28 विधायक - गृहमंत्री...
कमलनाथ के चलो चलो में चली गई थी सरकार - गृहमंत्री...
संसद के विशेष सत्र के लिए NCP प्रमुख और सांसद शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।
#WATCH संसद के विशेष सत्र के लिए NCP प्रमुख और सांसद शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/Hz6wLEZKXW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
हमने अपना एजेंडा बताया है। आज संविधान सभा से लेकर आज तक 75 साल के हमारे अनुभव, यादें और सीख के बारे में चर्चा है। क्योंकि हमने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। देश को आगे कैसे लेकर जा सकते हैं, इस बारे में चर्चा करनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
#WATCH हमने अपना एजेंडा बताया है। आज संविधान सभा से लेकर आज तक 75 साल के हमारे अनुभव, यादें और सीख के बारे में चर्चा है। क्योंकि हमने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। देश को आगे कैसे लेकर जा सकते हैं, इस बारे में चर्चा करनी चाहिए: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी… pic.twitter.com/OguXa9CbAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
विशेष सत्र के साथ इतने सारे बिल पास करने की मंशा सरकार की क्यों हुई, इस बारे में सरकार को बताना चाहिए। विशेष सत्र एक मुद्दे को लेकर बुलाया जाता है और उसी पर चर्चा होती है, लेकिन इन्होंने खिचड़ी बना दी है...ये बहुत अटपटा लग रहा है: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
#WATCH विशेष सत्र के साथ इतने सारे बिल पास करने की मंशा सरकार की क्यों हुई, इस बारे में सरकार को बताना चाहिए। विशेष सत्र एक मुद्दे को लेकर बुलाया जाता है और उसी पर चर्चा होती है, लेकिन इन्होंने खिचड़ी बना दी है...ये बहुत अटपटा लग रहा है: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी… pic.twitter.com/xlTCyShDq7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद के विशेष सत्र के लिए दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।
#WATCH राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद के विशेष सत्र के लिए दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हुए।#ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/sYDaQiJB7Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बोलेंगे।
मध्य प्रदेश: कल भारी बारिश के बाद उज्जैन में स्थित शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था। आज जलस्तर में थोड़ी कमी दर्ज़ की गई है लेकिन अब भी इलाके में आस पास स्थित मंदिर जलमग्न हैं।
#WATCH मध्य प्रदेश: कल भारी बारिश के बाद उज्जैन में स्थित शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था। आज जलस्तर में थोड़ी कमी दर्ज़ की गई है लेकिन अब भी इलाके में आस पास स्थित मंदिर जलमग्न हैं। pic.twitter.com/tq39Wwj0qe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा बुलाई गई 'महापंचायत' में भाग लेने के लिए किसान लखनऊ के इको गार्डन में एकत्र हुए।
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा बुलाई गई 'महापंचायत' में भाग लेने के लिए किसान लखनऊ के इको गार्डन में एकत्र हुए। pic.twitter.com/xIq0seIEPb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
दिल्ली। संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से होगा शुरू
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक बुलाया विशेष सत्र
संसद के स्पेशल सत्र में होंगी 5 बैठकें
लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा
नर्मदा, गुजरात: नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 23 गेट खोलकर पानी छोड़े जाने के बाद इसका जलस्तर 10 लाख क्यूसेक कम हो गया है।
#WATCH नर्मदा, गुजरात: नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 23 गेट खोलकर पानी छोड़े जाने के बाद इसका जलस्तर 10 लाख क्यूसेक कम हो गया है। pic.twitter.com/mhXBb0kYl9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
उत्तर प्रदेश: हरतालिका तीज के मौके पर प्रयागराज में गंगाघाट पर महिलाएं व अन्य लोग स्नान और पूजा के लिए पहुंचे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: हरतालिका तीज के मौके पर प्रयागराज में गंगाघाट पर महिलाएं व अन्य लोग स्नान और पूजा के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/OJj7fpazcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
NDRF की एक टीम ने बाढ़ के बाद बचाव अभियान चलाया और 16 लोगों को सुरक्षित निकाला: एनडीआरएफ, भरूच, गुजरात
#WATCH NDRF की एक टीम ने बाढ़ के बाद बचाव अभियान चलाया और 16 लोगों को सुरक्षित निकाला: एनडीआरएफ, भरूच, गुजरात pic.twitter.com/8CUSUUIZtQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023
निपाह वायरस | केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया, ''फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इलाजरत नौ साल का बच्चा वेंटिलेटर से बाहर है। फिलहाल वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। बच्चे की सेहत में सुधार हो रहा है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में बोल सकते हैं: सूत्र