रायपुर। सितंबर में पेट्रोल और डीजल की कीमत से नागरिकों को राहत नहीं मिली है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य व जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा, उन्होंने एक न्यूज पेपर की कटिंग ‘पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत, सितंबर में 30 पैसे गिरे दाम’ को पोस्ट करते हुए ट्विवटर यूजर्स से पूछा कि इस धनराशि का क्या करेंगे आप ?
ये भी पढ़ें: कंधार प्रकरण भारत के आधुनिक इतिहास में आतंकवादियों के लिए सबसे खराब आत्मसमर्पण : स्वामी
इस ट्वीट के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने सिंहदेव के ट्वीट पर कमेंट किए। इसमें से एक कमेंट बेहद रोचक था। एक ट्विटर यूजर्स ने सिंहदेव को लिखा कि 30 पैसे में बचपन में जो पिपरमेंट आता था, उसे ढूंढने का प्रयास करेंगे।
इस धन राशि का क्या करेंगे आप? pic.twitter.com/G4Bi5OzsSL
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 12, 2021
ये भी पढ़ें: विप्रो के प्रमुख अधिकार सोमवार से कार्यालय आना शुरू करेंगे : रिशद प्रेमजी
अच्छी खबर.. आज से शुरू होगा मल्टीप्लेक्स थिएटर, सीमित संख्या में होंगे शो