रायगढ़: Minister OP Chaudhary सरकारी कार्यालयों में किसी भी काम के लिए रिश्वत लिया जाना कोई नई बात नहीं है। काम के हिसाब से उसका रेट तय किया जाता है। हालांकि ये कहना भी बिल्कुल गलत होगा कि हर अधिकारी कर्मचारी रिश्वतखोर होते हैं। रिश्वत और कमीशन लेकर काम करने वालों को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा संदेश दिया है। ओपी चौधरी ने कहा है कि मैं विकास कार्यों के लिए 1 रुपए भी कमीशन नहीं लूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा जो मेरे नाम से पैसे मांगे उसे तमाचे जड़ देना या कोई और सजा दे देना।
Minister OP Chaudhary दरअसल मंत्री ओपी चौधरी कल यानि शुक्रवार को रायगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने नए एसपी कार्यालय का भूमिपूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रायगढ़ में हर सप्ताह 2 से 3 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 5 साल तक हर सप्ताह जारी रहेगी। एसपी कार्यालय के नए भवन पर काम करने वाले सभी ठेकेदार, इंजीनियर पूरी लगन से काम करें और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें।
ओपी ने कहा कि किसी भी जिले का कलेक्ट्रेट और एसपी भवन ऐतिहासिक धरोहर होता है। उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए 2.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर प्रस्ताव दें, स्वीकृत राशि में संशोधन की जिम्मेदारी मेरी होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पुराना एसपी ऑफिस शहर के बीच में है। इसका उपयोग पुलिस संबंधी कार्यों के लिए भी होना चाहिए। उस बिल्डिंग का भी सही उपयोग होना चाहिए। कोर्ट, कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस एक साथ होंगे तो यहां आने वाले आम लोगों को भी इसकी सुविधा मिलेगी।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी का…
3 hours ago