बीरगांवः छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब महापौर और सभापति निर्वाचन की कवायद शुरू हो गई है। बीरगांव नगर निगम में 4 जनवरी को महापौर और सभापति का निर्वाचन होगा। इसी दिन सभी नव निर्वाचित पार्षद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
बता दें कि बीरगांव नगर निगम चुनाव के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे। 23 दिसंबर को वोटों की गिनती की गई थी। इस नगर निगम में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। 40 सीटों वाले इस नगर निगम में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 19 सीटें जीती थी। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों कांग्रेस का दामन थाम लिया था। लिहाजा महापौर बनाने के लिए कांग्रेस के पास बहुमत हो गई थी।