Malawi Vice President News: इस देश के उप-राष्ट्रपति का विमान रहस्यमयी ढंग से लापता.. नहीं पूरा कर सका 370 किलोमीटर का सफर, खोजबीन शुरू..

उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा को लेकर विमान राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ, लेकिन उत्तर में लगभग 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा। विमान का इस हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित था।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 06:59 AM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 06:59 AM IST

मलावी: देश के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया और उसकी तलाश जारी है। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।

#SarkarOnIBC24: सत्ता की जंग है, जीतेगी जाति ही! आखिर कब तक छत्तीसगढ़ के साथ होता रहेगा सौतेला व्यवहार?

उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा को लेकर विमान राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ, (Malawi Vice President Solos Chilima’s plane missing) लेकिन उत्तर में लगभग 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा। विमान का इस हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित था।

#SarkarOnIBC24: देश के ‘दिल’ से 6 मिनिस्टर, मध्यप्रदेश के ‘मामा’ पहली बार बने कैबिनेट मंत्री

मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विमानन अधिकारियों का विमान से संपर्क टूट गया है। बयान में कहा गया कि चकवेरा ने तलाशी अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। चकवेरा ने बहामास की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp