Major administrative reshuffle, 10 IAS and 14 IPS officers transferred here

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां बदले गए 10 जिलों के कलेक्टर और 14 IPS अफसर.. देखिए

Major administrative reshuffle, 10 IAS and 14 IPS officers transferred here

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 02:41 PM IST
,
Published Date: October 24, 2021 4:12 pm IST

लखनऊ,यूपी। विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी के चलते योगी सरकार ने शनिवार देर शाम 10 आईएएस अफसरों सहित यूपी के 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बरेली में तैनात रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है।

पढ़ें- UPSE Recruitment 2021, असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्तियां.. जल्द करें आवेदन

इन IPS अफसरों का हुआ तबादला
अनुराग वत्स एसपी बाराबंकी बनाए गए, सुधीर कुमार सिंह एसएसपी आगरा, अनुराग आर्य एसपी आजमगढ, आकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर, दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव, अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली, जयप्रकाश सिंह एसएसपी इटावा, मुनिराज एसपी चुनाव सेल, एस चिनप्पा एसपी वीआईपी सुरक्षा, बृजेश कुमार सिंह एसपी एटीएस, अविनाश पांडे पीएसी अलीगढ़, यमुना प्रसाद एसपी इंटेलिजेंस बरेली और अमित कुमार को डीसीपी नोएडा बनाया गया।

पढ़ें- गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस, सरकार बेच रही है 100% प्योर सोना, महज 4715 रुपये में

बीते कुछ दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने निर्देश जारी किए थे। आयोग ने लंबे समय से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर चुनाव आयोग ने तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए थे। एक जिले में 3-4 वर्ष पूरा कर चुके अफ़सर हटाए जाएंगे। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर तबादले किए जाएंगे। बता दें कि 31 मई 2022 तक जिन अफसरों का एक ही जिले में 3 साल पूरा हो रहा है, ऐसे अफसरों को उस जिले से हटा दिया जाएगा।

पढ़ें- इंदौर में मिला डेल्टा का नया वेरिएंट AY-4, 6 मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि

वहीं आईएएस सीपी सिंह को बुलंदशहर, विशेष सचिव नियुक्ति रहे संजय कुमार सिंह को फर्रुखाबाद डीएम, मानवेंद्र को बरेली, रविंद्र कुमार को झांसी, हर्षिता माथुर को कासगंज, सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज, मनोज कुमार को महोबा, नेहा प्रकाश को श्रावस्ती और टीके शिबू को सोनभद्र को नया डीएम बनाया है।

इनके अलावा, 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आगरा में अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हुए थे। इसी को देखते हुए आगरा एसएसपी मुनिराज पर तबादले की तलवार लटकी हुई थी। इसी को देखते हुए मुनिराज को आगरा कप्तान की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

 

 
Flowers