विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, तेजस्वी बोले- सीएम के चेंबर से कुछ दूर पर कई ब्रांड उपलब्ध.. अब मचा बवाल

Liquor bottles found in the assembly premises

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 AM IST

Liquor Bottles Found In Assembly Premises:पटना, बिहार। विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है। इसके बाद CM नीतीश कुमार ने सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने विधानसभा में कहा, ”इस चीज़ को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

पढ़ें- TET Paper Leak Case: STF का एक्शन, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार

हम मुख्य सचिव और DGP को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहेंगे। अगर यहां शराब की बोतल आई है तो इसका मतलब कोई गड़बड़ कर रहा है और उसको छोड़ना नहीं चाहिए।

पढ़ें- 600 से ज्यादा लापता लोगों को परिजनों से मिलवाया, इस ASI की हो रही तारीफ

तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतल को ट्वीट कर कहा, ”अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद। अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर 15 दिन में नीति ला सकती है सरकार, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर तैयारी

सीएम के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध। कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!”

पढ़ें- बारबाडोस अंग्रेजों की गुलामी से 400 साल बाद आजाद, क्वीन एलिजाबेथ का शासन खत्म, नए राष्ट्रपति की नियुक्ति

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ डालेंगे तो हम नहीं पढ़ेंगे। चिट्ठी जब मिल जाए तब हम पढ़ेंगे। इसपर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम खुद देख कर आएं हैं। डिजिटल जमाना है आपको टैग कर दिया जाता है।