Lady Reporter viral video : पाकिस्तान में चांद नवाब के बाद अब एक और पत्रकार सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई हैं। ईद उल अजहा की रिपोर्टिंग के दौरान पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने एक युवक को कैमरे के सामने आने पर थप्पड़ जड़ दिया। इस महिला रिपोर्टर के वीडियो को पाकिस्तान की चर्चित पत्रकार नाइला इनायत ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
Lady Chand Nawab: पाकिस्तान की इस महिला पत्रकार की पहचान माइरा हाशमी के रूप में हुई है, और अब सोशल मीडिया पर ये ‘लेडी चांद नवाब’ के नाम से मशहूर हो गई हैं।बता दें कि हिंदी फिल्म बजरंगी भाईजान फिल्म में अपनी किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब अपनी रिपोर्टिंग के खास अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी के साथ लिया गया इंटरव्यू वायरल हो गया था। इस वीडियो में गोल्फ खेल रहे पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ चांद नवाब बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे।
Lady Chand Nawab: वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला पत्रकार ईद की खुशियों के बारे में बता रही हैं, इसी बीच एक शख्स कैमरे के सामने आ गया, फिर रिपोर्टिंग खत्म होते ही उन्होंने युवक को जोरदार थप्पड़ लगा दिया। इस वीडियो महिला रिपोर्टर का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। महिला रिपोर्टर के इस व्यवहार का जहां कई लोगों ने विरोध किया, तो कई ने समर्थन भी किया।
Lady Chand Nawab: महिला पत्रकार की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘यह तो चांद नवाब की लेडी वर्जन है। ईद की खुशियां थप्पड़ से आती हैं।’ एक महिला यूजर ने लिखा कि मैं नहीं जानती कि आपने किसलिए मारा लेकिन मुझे यह अच्छा लगा।