Kullu Bus Accident: गहरी खाई ​में गिरी यात्री बस, अब तक 16 लोगों की मौत, बस में सवार थे 45 लोग

Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़का हादसा हुआ है, कुल्लू में सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई है, हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और अन्य घायल हैं, तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

Kullu Bus Accident:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़का हादसा हुआ है, कुल्लू में सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई है, हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और अन्य घायल हैं, तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें:  LLB छात्र के साथ चार युवकों ने किया दुष्कर्म, टुकड़े करके नाले में फेंका शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य के दौरान छह शवों और तीन घायलों को निकाला गया है, प्रशासन के मुताबिक बस के नीचे काफी लोगों के दबे होने की संभावना है। हादसा जिस जगह हुआ वह बेहद दुर्गम इलाका है, बस बेहद गरही खायी में गिरी है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं, जिलाधिकारी के मुताबिक जब तक राहच बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब कर मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

ये भी पढ़ें: साथी कलाकार ने छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस को बनाया हवस का शिकार, अपने घर में रात रुकवाने के बहाने लूट ली इज्जत

Tandoori Paneer Cheese Roll Making- India ka Sabse Healthy Roll | Ye Khao Aur Din Bhar ki Chutti