income tax kaise file kare

तीन दिन के अंदर कर लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा इतना लेट फाइन, यहां देखें इनकम टैक्स भरने का आसान प्रोसेस

How to file income tax return इनकम टैक्स भरने की खत्म हो रही डेडलाइन, ऐसे करें अपने इनकम टैक्स का भुगतान, जानें पूरा प्रोसेस

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2023 / 11:15 AM IST
,
Published Date: July 29, 2023 11:13 am IST

How to file income tax return: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए अब मात्र 3 ही दिन का समय बाकि है। 31 जुलाई 2023 फाइल करने की आखिरी तारीख है। अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं और अभी तक ITR नहीं भरा है, तो तुरंत इस काम को निपटा लीजिए। क्योंकि 31 जुलाई के बाद ITR भरने के लिए आपको जुर्माना देना पड़ेगा। अगर आपको अपने इनकम टैक्स का भुगतान ऑनलाइन करना है, तो आप आसानी कर सकते हैं। इसके लिए आपको www.incometax.gov.in पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करना होगा।

How to file income tax return: इनकम टैक्स रिटर्न के लिए चालान भरने से पहले पैन कार्ड और पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग सुविधा, यूपीआई (इनमें से कोई एक) और वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने के लिए वैध मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। इसके तैयार रखें।

इनकम टैक्स भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रोसेस

– How to file income tax return: अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें।
– How to file income tax return: मुख्य डैशबोर्ड पर पहुंचने के लिए ‘होम’ पर क्लिक करें।
– How to file income tax return: बाईं ओर आपको ‘ई-पे टैक्स’ लेबल वाला एक ऑप्शन मिलेगा। आगे बढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें।
– How to file income tax return: कंफर्म करने के लिए अपना पैन नंबर दो बार डालें।
– How to file income tax return: ओटीपी के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– How to file income tax return: अपने अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
– How to file income tax return: ‘इनकम टैक्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स भरने के लिए आगे बढ़ें।
– How to file income tax return: संबंधित एसेसमेंट ईयर चुनें।
– How to file income tax return: पेमेंट का मोड चुनें।
– How to file income tax return: फिर आप जारी रखें पर क्लिक कर सकते हैं और फिर टैक्स का डिटेल्स भर सकते हैं।
– How to file income tax return: एक बार जब आप सभी आवश्यक डिटेल्स भर देंगे, तो आपको अपने बैंक के भुगतान गेटवे पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
– How to file income tax return: अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर अपने बैंक खाते में लॉग इन करें।
– How to file income tax return: पेमेंट डिटेल्स को वेरिफाई करें और पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने के लिए जरूरी डिटेल्स भरें।
– How to file income tax return: सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद अपने रिकॉर्ड के लिए जेनरेट किया गया चालान डाउनलोड करें।
– How to file income tax return: आप चालान को पीडीएफ फॉर्मेट में स्टोर कर सकते हैं।

इतना लग सकता है लेट फाइन

How to file income tax return: पांच लाख रुपये से अधिक की कुल आय वाले व्यक्तियों को देर से ITR फाइल करने पर 5000 रुपये तक जुर्माना लग सकता है। ITR दाखिल करने वालों पर तत्काल 5000 रुपये का जुर्माना है। जिसे लेट फाइन कहा जाता है, जो विलंब की अवधि पर निर्भर करता है। इसके अलावा प्रति माह एक फीसदी का अतिरिक्त ब्याज लगेगा। रिटर्न दाखिल करने की तारीख तक एक फीसदा ब्याज लगेगा।

ये भी पढ़ें- किचन में कॉकरोच और गंदगी का अंबार, राजधानी के इस रेस्टोरेंट में सर्व हो रहा था जानलेवा खाना, लाइसेंस सस्पेंड

ये भी पढ़ें- पूरे परिवार को सुसाइड करने के लिए आरोपियों ने ऐसे किया मजबूर, सामूहिक खुदकुशी के मामले में बड़ा खुलासा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers