Kawardha News : गांव में सड़क न होने से नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, बेबस परिजन 3 किमी पैदल चल बीमार महिला को ले गए अस्पताल

गांव में सड़क न होने से नहीं पहुंची एंबुलेंस..Bad arrangement Kabirdham: Ambulance did not reach the village due to lack of road

Bad arrangement Kabirdham | Image source | IBC24

Bad arrangement Kabirdham | Image source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कबीरधाम में प्रशासन की फिर खुली पोल,
  • गांव में सड़क न होने से नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस,
  • बेबस परिजन 3 किमी पैदल चल बीमार महिला को ले गए अस्पताल,

कबीरधाम : Kawardha News : छत्तीसगढ़ के पंडरिया ब्लॉक के बांसाटोला गांव में एक बार फिर बदहाल सिस्टम की तस्वीर सामने आई है। सड़क न होने की वजह से मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में मजबूर परिजनों ने बीमार बैगा आदिवासी महिला को 3 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों से पैदल उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जहां एंबुलेंस खड़ी थी।

Read More : Delhi New CM Live Updates : दिल्ली के नए सीएम पर सस्पेंस बरकरार, टल गई बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानें अब कब होगी मीटिंग और शपथ ग्रहण

बीमार महिला को पैदल लेकर पहुंचे परिजन

Kawardha News : 28 वर्षीय फूलबाई बैगा को एसाइटिस (Ascites) की गंभीर समस्या है, जिसके कारण अचानक पेट में तेज दर्द उठा। उनके पति लल्लू राम बैगा ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन सड़क न होने की वजह से एंबुलेंस गांव के अंदर नहीं आ सकी और नेऊर-कांदावानी मेन रोड पर खड़ी हो गई। स्ट्रेचर की व्यवस्था भी नहीं थी, जिससे परिजन महिला को कंधे पर उठाकर मेन रोड तक लाए।

Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

प्राथमिक इलाज के बाद कवर्धा रेफर

Kawardha News : महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुकदूर ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल कवर्धा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सुविधा जरूरी थी, लेकिन सड़क के अभाव में मरीज को अनावश्यक दर्द झेलना पड़ा।

Read More : Prayagraj Boat Capsized: महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा… संगम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, NDRF ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाला

विधायक ने मानी सड़क की समस्या

Kawardha News : इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने भी स्वीकार किया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बेहद जर्जर हैं। उन्होंने कहा, “पिछली सरकार ने कई इलाकों में सड़क निर्माण की अनदेखी की, लेकिन हमारी सरकार ने पिछले एक साल में कई सड़कें बनवाई हैं और कई निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी मिल चुकी है।” उन्होंने वादा किया कि सबसे ज्यादा जरूरत वाले क्षेत्रों में सड़क निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा।

बांसाटोला गांव की महिला को एंबुलेंस क्यों नहीं ले जा पाई?

बांसाटोला गांव में सड़क न होने की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी, इसलिए परिजनों को महिला को 3 किलोमीटर पैदल मेन रोड तक लाना पड़ा।

महिला को कौन सी बीमारी थी?

28 वर्षीय फूलबाई बैगा को एसाइटिस (Ascites) की समस्या थी, जिससे उन्हें पेट में तेज दर्द हो रहा था।

मरीज को किस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया?

महिला को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुकदूर ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया।

क्या इस घटना के बाद प्रशासन ने कोई कदम उठाया?

फिलहाल विधायक ने सड़क निर्माण की प्राथमिकता पर जोर दिया है और कहा है कि जरूरतमंद इलाकों में जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।

ग्रामीणों को भविष्य में ऐसी परेशानी से बचाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

सड़क निर्माण में तेजी, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करना और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को गांव के करीब लाना जरूरी है ताकि भविष्य में मेडिकल इमरजेंसी के दौरान किसी को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।