Today News LIVE Update 23 January: नईदिल्ली। कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न मिलेगा, गणतंत्र दिवस से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आम तौर पर केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों और कभी-कभी भारत रत्न का एलान करती है। इस बार सरकार ने गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले ही भारत रत्न के बारे में ऐलान कर दिया है।
भोपाल। एमपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई हैं। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट की ब्रीफिंग देते हुए कैबिनेट में हुई फैसलों की जानकारी दी।
मल्हारगढ़ लिफ्ट इरिगेशन परियोजना को स्वीकृति
अशोकनगर के मुंगावली में स्थित है परियोजना
जेपी बीना पावर कंपनी बेतवा नदी से लिफ्ट करेगी
26 गांवों के 7500 हेक्टेयर में होगी सिंचाई
रतलाम के बैराज बांध पर भी मंझुलिया समूह जल परियोजना को मंजूरी
1 हज़ार से ज्यादा आदिवासी गांवों को मिलेगी पीने का पानी
204 करोड़ की लागत से घर घर पीने का पानी पहुंचेगी सरकार
जल प्रदूषण निवारण अधिनियम 1974 में भी संशोधन को मंजूरी
कोर्ट का अधिकार प्रदूषण कंट्रोल के अधिकारियों को दिया जाएगा
भारत सरकार को प्रस्ताव भेजेगी मप्र सरकार
छोटे छोटे मामलों की सुनवाई के अधिकार अधिकारियों को दिये जाएंगे
मप्र के सभी जिलों में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोलने को अनुमति
पुराने कॉलेजों को अपग्रेड किए जाने पर फैसला
अनुदान प्राप्त अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को मिलेगा छठे वेतनमान का लाभ
जनजातीय विभाग के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
भोपाल। आज शाम मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में होनी है। कहा जा रहा है कि मोहन कैबिनेट की बैठक में आज बड़ा फैसला हो सकता है। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज करने की तैयारी की जा रही है, जिसके लेकर आज की कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आने की उम्मीद है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज़ होगा और सिर्फ़ एक विभाग होगा वो है स्वास्थ्य विभाग। वहीं, सिंचाई परियोजनाओं को कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है। विभागीय जांच का विषय भी कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है।
नई दिल्लीः Ram Mandir darshan LIVE Update 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के आब आज सुबह से से ही राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही राममंदिर के पठ पर लोग दर्शन के लिए भारी संख्या में लाइन लगाकर खड़े हुए है। दरवाजा जैसे ही खुला भक्तों में दर्शन की छटपटाहट नजर आई। श्रद्धालुओं में सबसे पहले राल लला के दर्शन की होड़ मच गई। हर किसी के मन में गर्भ गृह में सबसे जल्दी पहुंचने की इच्छा उमड़ रही थी।
Ram Mandir darshan LIVE Update मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश की हर छोटी बड़ी खबर का पल पल अपडेट जानने के लिए पढ़िए ibc24 का लाइव ब्लॉग। क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर। पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें।