two year old little Anuraj donated his head hair: बिलासपुर। आपने अपनी जिंदगी में कई तरह के दान के बारे में सुना होगा। आपने अभी तक रक्तदान, प्लाज्मादान, हड्डियों का दान यानि कि बोन डोनेशन और अंगदान यानि ऑर्गन डोनेट करने को लेकर तो सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि शरीर के इन अंगों की तरह आपके बाल भी किसी के काम आ सकते हैं। हमारे शहर के एक नन्हे बच्चे जिनका उम्र केवल दो वर्ष है उन्होंने अपने सर के बाल कैंसर पीड़ितों की जिंदगी संवारने एक कदम आगे बढ़ाया है। जबड़ापारा सरकन्डा निवासी अनुभव शुक्ला एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंकिता पाण्डेय शुक्ला के पुत्र अनुराज शुक्ला ने अपने सर के बाल दान किया है।
अंकिता पाण्डेय ने बताया कि आप अपने बाल व्यक्तिगत या ऐसे किसी भी हेयर डोनेशन कैंप में बाल डोनेट करते हैं तो वो कैंसर पीड़ितों की जिंदगी संवार सकता हैं, इन बालों से कैंसर पीड़ितों के लिए खास विग तैयार की जाती है, अधिकांश लोग जानते हैं कि कैंसर के इलाज के चलते पीड़ितों के बाल पूरी तरह उड़ जाते हैं, अपने लुक्स को लेकर कई कैंसर पीड़ित डिप्रेस भी हो जाते हैं, ऐसे लोगों को डिप्रेशन से बचाने के लिए हेयर डोनेट किए या करवाए जाते हैं। इन बालों से बनी विग अधिकांश संस्थाएं कैंसर के मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध करवाती हैं।
ब्लड डोनेशन की तरह कोई भी व्यक्ति हेयर डोनेशन भी कर सकता है। दान किए हुए बाल ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए विग बनाने और उन्हें वापस जिंदगी की तरफ मोड़ने में काम आते हैं। आपके दिए हुए बाल कैंसर से जूझ रहे मरीजों को न केवल जीने का हौसला दे सकते हैं। बल्कि बीमारी के चलते उनके द्वारा खोए गए आत्मविश्वास को भी वापस दे सकते हैं।
read more: बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने आ रही एक और पैन इंडिया फिल्म, टीजर ने उड़ा दिए थे सबके होश…