नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव जगदीप धनखड़ ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे। आज राष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहा है, साथ ही दोनो सदद की शुरुआत भी हो रही है। हालाकि इस बार सदन की प्रकिया थोड़ी अलग होने वाली है।
Read More: कोई नहीं बचा सकेगा आपको कंगाल होने से, अगर आपके फोन पर हैं ये ऐप, तुरंत करे uninstall
UPA की ओर से, मार्गरेट अल्वा को चुना गया है, हालाकि, अभी मार्गरेट नें अपना नॉमिनेशन फॉर्म नही भरा है, लेकिन कल उनके नाम का अनाउंसमेंट कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया था। आल्वा एक समय पर राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी में उनकी राजीव गांधी के जमाने से पहचान रही है।
कब होना है उपराष्ट्रपति चुनाव
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 8 अगस्त को होने वाला है। एसे में दोनो बड़ी पार्टियों में अपने उम्मीदवार को जिताने कि होड़ में लगी रहेगी। हालाकि, आज का माहोल पूरा राष्ट्रपति पद के चुनाव पर आधारित है। चुनाव होने के बाद नतीजो पर सबकी नजर तेज होगी।