जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, NDA की ओर से हैं उम्मीदवार

उपराष्ट्रपति चुनाव  जगदीप धनखड़ ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव  जगदीप धनखड़ ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे। आज राष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहा है, साथ ही दोनो सदद की शुरुआत भी हो रही है। हालाकि इस बार सदन की प्रकिया थोड़ी अलग होने वाली है।

Read More: कोई नहीं बचा सकेगा आपको कंगाल होने से, अगर आपके फोन पर हैं ये ऐप, तुरंत करे uninstall 

UPA की ओर से, मार्गरेट अल्वा को चुना गया है, हालाकि, अभी मार्गरेट नें अपना नॉमिनेशन फॉर्म नही भरा है, लेकिन कल उनके नाम का अनाउंसमेंट कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया था। आल्वा एक समय पर राजस्थान की राज्यपाल  रह चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी में उनकी राजीव गांधी के जमाने से पहचान रही है।

Read More: NEET परीक्षा देने गए छात्राओं से एग्जाम सेंटर के बाहर हुई ऐसी हरकत, केंद्र में मौजूद अधिकारियों हरकत जानकर रह जाएंगे हैरान 

कब होना है उपराष्ट्रपति चुनाव

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 8 अगस्त को होने वाला है। एसे में दोनो बड़ी पार्टियों में अपने उम्मीदवार को जिताने कि होड़ में लगी रहेगी। हालाकि, आज का माहोल पूरा राष्ट्रपति पद के चुनाव पर आधारित है। चुनाव होने के बाद नतीजो पर सबकी नजर तेज होगी।

Read More:आज से घूमना-फिरना और इलाज हुआ महंगा, घर से बाहर निकलने से पहले देख लें कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब