गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल

गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल

  •  
  • Publish Date - July 1, 2019 / 03:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया जाएगा। उच्च सदन में गृहमंत्री अमित शाह संशोधन बिल को पेश करेंगे। जहां जमकर हंगामा होने के आसार है। दरअसल लोकसभा में पास होने के बाद आज सरकार के सामने राज्यसभा में इस बिल को लेकर चुनौती होगी।

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा 2019: आज से शुरू हुआ बाबा बर्फानी के दर्शन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अंतराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के लोगों को भी आरक्षण का लाभ देने के लिए मोदी सरकार ये बिल ला रही है। गृहमंत्री बनने के बाद अपने पहले बड़े दौरे के लिए अमित शाह ने कश्मीर को चुना। लंबे वक्त से बीजेपी राज्य को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने की पैरवी करती आ रही है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, इन राज्यों के 

हालांकि राज्यसभा में सरकार के पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण ये इतना आसान नहीं होगा। लेकिन अगले साल यानि 2020 तक एनडीए के पास राज्यसभा में बहुमत होगा जिसके बाद ये बिल पास कराना आसान हो सकता है। फिलहाल आज देखना होगा कि शाह के बिल पेश करने के बाद उच्च सदन में कौन-कौन सी पार्टियां इसके विरोध और कौन समर्थन में आती है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FUHcK-uIbvo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>