IPS Vinay kumar appointed as new DGP of Bihar state | भापुसे विनय कुमार बिहार के नए पुलिस महानिदेशक

New DGP Appointment Order: राज्य को मिल गया नया पुलिस महानिदेशक.. 1991 बैच के IPS विनय कुमार DGP नियुक्त, आदेश भी जारी..

विनय कुमार पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं। वे अपनी ईमानदारी और कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 10:36 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 10:34 pm IST

IPS Vinay kumar appointed as new DGP of Bihar state: पटना: बिहार में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया DGP बनाया गया है। वह मौजूद समय में बिहार के डीजीपी पद पर तैनात आलोका राज की जगह लेंगे। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार आईपीएस अधिकारी विनय कुमार अगले दो साल तक बिहार के डीजीपी पद पर बने रहेंगे।

Read More: IAS Transfer and Posting Order: आईएएस अजय सेठ संभालेंगे राजस्व सचिव का जिम्मा.. संजय मल्होत्रा के RBI गवर्नर बनने से खाली हुई थी जगह, आदेश जारी..

Who is IPS Vinay kumar of DGP of Bihar

IPS Vinay kumar appointed as new DGP of Bihar state  विनय कुमार वर्तमान डीजीपी आलोक राज का स्थान लेंगे। उन्होंने अपने करियर में कई अहम पदों पर कार्य किया है। आलोक राज का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इसके बाद विनय कुमार राज्य की कानून व्यवस्था की बागडोर संभालेंगे। वे पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे पदों पर अपनी योग्यता का परिचय दे चुके हैं।

IPS Vinay kumar appointed as new DGP of Bihar state विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वे अपनी कुशलता और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग से बेहतर कार्य और अनुशासन की उम्मीद जताई जा रही है।

Image

अब प्वाइंट्स में जानें बिहार के नए डीजीपी आईपीएस विनय कुमार के बारें में

1. आईपीएस विनय कुमार कौन हैं?
विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और पुलिस सेवा में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं।

2. आईपीएस विनय कुमार बिहार के नए डीजीपी नियुक्त कब किए गए?
विनय कुमार को 13 दिसंबर 2024 को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया, और वे 19 दिसंबर 2024 से कार्यभार संभालेंगे।

3. वर्तमान डीजीपी आलोक राज कब रिटायर हो रहे हैं?
मौजूदा डीजीपी आलोक राज का कार्यकाल 19 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है।

4. आईपीएस विनय कुमार की प्रमुख उपलब्धियां क्या हैं?
वे पहले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं। वे अपनी ईमानदारी और कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं।

Raed Also: List of SC/ST/OBC IAS officers in India: देशभर में IAS-IPS की कितनी भर्तियां आरक्षित वर्ग से?.. मोदी सरकार ने संसद में जारी किया ये चौंकाने वाला आंकड़ा, आप भी देख लें

5. आईपीएस विनय कुमार बिहार के नए डीजीपी बनने के बाद क्या बदलाव की उम्मीद है?
उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग से बेहतर अनुशासन, कानून-व्यवस्था और कार्यक्षमता की उम्मीद की जा रही है।