iPhone 16 Price In India |

iPhone 16 Price In India: लॉन्च से पहले आईफोन 16 की प्राइस लीक, जानें भारत में कितनी होगी कीमत

iPhone 16 Price In India: लॉन्च से पहले आईफोन 16 की प्राइस लीक, जानें भारत में कितनी होगी कीमत iPhone 16 Price

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 01:51 PM IST
,
Published Date: September 3, 2024 1:51 pm IST

iPhone 16 Price In India: नई दिल्ली। अगर आप भी आईफोन लवर हैं और iPhone 16 का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बता दें कि  iPhone 16 अगले हफ्ते 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। बता दें कि iPhone की लॉन्चिंग का इंतजार हर साल स्मार्टफोन प्रेमियों और एप्पल के प्रशंसकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया जाता है। एप्पल कंपनी अपनी नवीनतम तकनीकों और शानदार डिज़ाइन के लिए जानी जाती है, और हर नई मॉडल के साथ उपयोगकर्ताओं में नई हलचल पैदा होती है। इस वर्ष, iPhone 16 की लॉन्चिंग विशेष रूप से भारतीय बाजार में मानों हलचल मचा दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि iPhone 16 की कीमत भारत में कितनी हो सकती है।

Read More: Maruti Suzuki Car Price Cut: गणेश चतुर्थी से पहले मारुति सुजुकी ने दिया बड़ा तोहफा, इन कारों की कीमतों में की बंपर कटौती, देखें लेटेस्ट रेट

iPhone 16 Price In India

भारत में आईफोन 16 की कीमत को लेकर कई अटकलें और अनुमान लगाए जा रहे हैं। iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग रु. 67,100) हो सकती है। तो वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग रु. 75,500) होने की संभावना है। iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए $1,099 (लगभग रु. 92,300) हो सकती है। वहीं, Phone 16 Pro Max की शुरुआत उसी स्टोरेज कैपेसिटी के लिए $1,199 (लगभग रु. 1,00,700) हो सकती है। बता दें कि ये अमेरिका मार्केट के लिए लीक की गई कीमतें हैं। पिछले आईफोन मॉडल की तुलना में, आईफोन 16 की कीमत भी बढ़ सकती है। यदि हम iPhone 15 की कीमत को देखें, तो वह भारतीय बाजार में लगभग ₹79,900 से शुरू हुई थी।

Read More: UP Govt Employees Salary: ढाई लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन, सरकार ने रोक दी सैलरी, जानें कब तक नहीं भेजे जाएंगे पैसे 

iPhone 16 Features

आईफोन 16 सीरीज में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। आईफोन 16 सीरीज में नया एआई फीचर्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। iPhone 16 में बेहतरिन कैमरा, प्रोसेसर, और लंबी बैटरी लाइफ मिल सकती हाै। इसके अलावा, नए डिज़ाइन के साथ इसका लुक भी आकर्षक हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers