जुड़वां भाइयों की मौत मामले में जांच टीम गठित, IBC24 की खबर का असर
Investigation team formed in the death of twin brothers, effect of news of IBC24
Investigation in the death of twin brothers : बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। जु़ड़वां भाइयों की मौत मामले में IBC24 की खबर का असर हुआ है। इस मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है।
पढ़ें- टेरर फाइनेंसिंग केस, आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने किया बरी
दोनों भाइयों की मौत से पहले का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों भाई ने अपने पिता और पुलिस पर आरोप लगाए थे। साथ ही आत्महत्या की भी बात कह रहे थे।
पढ़ें- Whatsapp के Delete For Everyone फीचर में हो रहा यह बड़ा बदलाव.. यूजर्स के लिए होगी आसानी
वीडियो वायरल होने के बाद अब एडिशनल एसपी, डीएसपी की संयुक्त जांच टीम गठित कर दी गई है।
पढ़ें- sarkari naukari, डीआरडीओ में भर्ती के लिए ग्रेजुएट्स के लिए गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन
हाल ही में दोनों भाइयों की संदेहास्पद मौत हो गई थी।

Facebook



