इंदौर। अंगदान के क्षेत्र मे इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रचा हैं..शहर में आज 40वां ग्रीन काॅरिडोर 23 माह के बाद बनाया गया…इंदौर से भोपाल तक पहली बार 200 किलोमीटर तक का ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया.. इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे..दरअसल इंदौर जिले की एक 52 वर्षीय महिला को सड़क दुर्घटना के बाद 13 सितंबर को जिले के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया था, डॉक्टरों द्वारा 16 सितंबर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया..।
read more: टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी से हट जायेंगे विराट कोहली
डॉक्टरों द्वारा महिला के परिजनों को अंगदान के विषय में जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजनों ने ऑर्गन डोनेट करने के लिए सहमति प्रदान की.. मृतक महिला द्वारा डोनेट किए गए अंगों से तीन जिंदगियों को नया जीवनदान मिला..सांसद शंकर लालवानी ने चोइथराम अस्पताल पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से भेंट की..इस दौरान उनके साथ संभागायुक्त डॉ. शर्मा, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित भी उपस्थित रहे…हालाँकि एक किडनी चोइथराम हॉस्पिटल में ही इस्तेमाल होगी, जबकि दूसरी किडनी शहर के सीएचएल हॉस्पिटल और लिवर भोपाल के निजी हॉस्पिटल में जरूरतमंद रोगियों को प्रत्यारोपित होगा..
read more: बिना कपड़े पहने भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार चला रही थी युवती, पुलिस ने रोका तो करने लगी ऐसी हरकतें
सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि अंगदान के इस निर्णय से जिले के अन्य लोगों को भी ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और कई जीवन बचाया जा सकेंगे, उन्होंने कहा कि जिले में लगभग डेढ़ साल बाद हो रहा ऑर्गन डोनेशन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और उन्हें आशा है कि आगे आने वाले समय में भी लोग आगे बढ़कर ऑर्गन अवश्य डोनेट करेंगे…
वही संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर से भोपाल के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की गई है…ग्रीन कॉरिडोर के लिए चार जिलों में एसपी को अलर्ट पर रखा गया है..इंदौर,देवास,सीहोर और भोपाल एसपी को अलर्ट किया गया है..टोल टैक्स पर एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा, वहीं लिवर 10 घंटे तक सर्वाइव करता है,ऐसे में 3:30 घंटे के भीतर ही उसे प्रत्यारोपित किया जाने की योजना बनाई जा रही है…
read more: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के बाकी सत्र के लिए पंत को कप्तान बरकरार रखा
एडिशनल एसपी ट्रैफिक ने बताया कि चोइथराम अस्पताल से सीएचएल के लिए अलर्ट कर दिया गया है और बिना किसी ट्रैफिक बाधा के एंबुलेंस के जरिए अंग को पहुंचाया जाएगा..