Home » Breaking News » india-news-today-4-february-live-update-Gas pipeline burst in Odisha's Nayagarh
India news today 4 february live update : ओडिशा । ओडिशा के नयागढ़ के इटामाटी थाना क्षेत्र के सुनलती में गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घयलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के विशेषज्ञों की एक टीम ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव का निरीक्षण किया, ताकि करीब दो दर्जन पक्की इमारतों में दरारों के कारणों का पता लगाया जा सके।
जांजगीर । शिवरीनारायण महोत्सव का शुभारंभ
विधानसभा डॉ.चरणदास महंत ने किया शुभारंभ
शाजापुर । कार अनियंत्रित होकर पलटी
पूर्व MLA अरुण भीमावद समेत 3 लोग घायल
सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
भोपाल। PFI के सदस्यों पर लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी
आज PFI के 3 और सदस्य को किया गया गिरफ्तार
गुलाम रसूल शाह, गुलाम नबी और परवेज खान गिरफ्तार
धार के मनावर जिले से गुलाम रसूल शाह गिरफ्तार
गुलाम रसूल का संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से था संपर्क
MP में जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसाने का आरोप
इंदौर का गुलाम नबी उर्फ साजिद खान भोपाल से गिरफ्तार
गुलाम नबी PFI प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरी वाले का करीबी
गुलाम नबी पर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
तीसरा आरोपी परवेज खान को औरंगाबाद से किया गिरफ्तार
तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सामान में चार गोलियां पाए जाने के बाद शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । जांच अधिकारी ने बताया कि यात्री को अपनी मां के साथ बेंगलुरू जाने वाली उड़ान में सवार होने से कुछ समय पहले ही पकड़ लिया गया । अधिकारी ने कहा, हमें उसके हैंडबैग में चार गोलियां मिलीं ।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने जेल भरो आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है।
ओडिशा के नयागढ़ के इटामाटी थाना क्षेत्र के सुनलती में गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
रायपुर । कुमारी शैलजा ने कांग्रेस विधायकों की ली बैठक
बैठक के बाद कुमारी शैलजा का बयान
राज्य सरकार के काम से विधायक संतुष्ट है
सरकार से नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है
संगठन को हर स्तर पर मजबूत करना है
किसी विधायक ने किसी मंत्री की शिकायत नहीं की
रायपुर । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कल आएंगे
बीजेपी कार्यालय में PC को संबोधित करेंगे
रायपुर। बीजेपी सांसद संतोष पांडे का बयान
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता सोच समझकर बयान दे रहे हैं: संतोष पांडे
यह बयान अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
वामपंथियों के साथ यह षडयंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
रायपुर- कुमारी शैलजा की विधायकों से वन टू वन चर्चा खत्म
सर्किट हाउस 8 घंटे से अधिक देर तक चली बैठक
रायपुर- कुमारी शैलजा की विधायकों से वन टू वन चर्चा खत्म
सर्किट हाउस 8 घंटे से अधिक देर तक चली बैठक
रायपुर- बीजेपी सांसद संतोष पांडे का बयान
मंत्री कवासी लखमा के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता सोच समझकर बयान दे रहे हैं: संतोष पांडे
यह बयान अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
वामपंथियों के साथ यह षडयंत्र का हिस्सा है: संतोष पांडे
तिरुवनंतपुरम: महिला कांग्रेस के सदस्यों ने केरल के बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है: श्वेता चौबे, SSP पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
बीएसएफ ने राजस्थान में पाक ड्रोन को मार गिराया, 6 किलो नशीला पदार्थ जब्त
भिलाई- छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा नेशनल जंबूरी
पाटन में CM भूपेश बघेल ने की घोषणा
23वीं स्काउट्स गाइड्स रैली में CM ने किया ऐलान
पाटन में थी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की रैली
रायपुर- अंतरराजीय गैंग के 2 बड़े ड्रग पैडलर गिरफ्तार
पंजाब के तरनतारन जिले से दोनों ड्रग पैडलर गिरफ्तार
पुलिस ने ड्रग सप्लाई करने वाले चैनल को किया ब्रेक
छग समेत कई राज्यों में करते थे ड्रग सप्लाई
दोनों ड्रग पैडलार के कब्जे से 104 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 10 लाख रुपए
रायपुर में ड्रग सप्लाई करने वाला गैंग का सरगना फरार
फरार सरगना रूपिंदर उर्फ पिंदर तलाश में जुटी पुलिस
सरस्वती नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
गुवाहाटी : बाल विवाह के मामलों में अब तक राज्य भर में 4,074 प्राथमिकी दर्ज़ की गई और 2,258 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
खरगोन- बुजुर्ग महिला से हाथ में रस्सी बांधकर पिटाई
पड़ोस में रहने वाली 2 महिला और 1 पुरुष पर आरोप
मामूली विवाद में जातिसूचक गाली गलौच कर की पिटाई
पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ पहुंची SP ऑफिस
आरोपियों के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज
सनावद थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में कल हुई थी घटना
रायगढ़- जंगल में मादा हाथी का मिला शव
धर्मजयगढ़ के गेरसा गांव के जंगल में मिला शव
उम्र दराज हो चुकी थी हथिनी
पिछले कुछ दिनों से थी अस्वस्थ
वन अमला जांच में जुटा
रायपुर- कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल का रायपुर दौरा
पवन बंसल कल सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे रायपुर
कोषाध्यक्ष पवन बंसल सर्किट हाउस में बैठक लेंगे
पवन बंसल महाधिवेशन स्थल भी जाएंगे
रायपुर-
नकली आयुर्वेदिक दवा के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई
गोंदवारा के श्री महावीर ट्रांसपोर्ट पहुंची ड्रग डिपार्टमेंट की टीम
श्री महावीर ट्रांसपोर्ट में मिली लाखों रु कीमत की नकली आयुर्वेदिक दवा
गीतांजलि नगर की बजरंग फर्मेसी के नाम से पहुंची हैं गोलियां
गुरुवार को बजरंग फर्मेसी से पकड़ी गई थी गोलियां
लगभग 3 करोड़ रू की पकड़ी गई थी नकली आयुर्वेदिक गोलियां
इंदौर की चंदा आयुष नामक फर्म से भेजी गई हैं नकली दवा
कटनी- महावीर कोल रिसोर्सेज के ठिकानों पर छापा
6 ठिकानों पर जबलपुर स्टेट GST की कार्रवाई जारी
GST ने बिलों में गड़बड़ी के चलते दी है दबिश
शहडोल के बुढ़ार, सिंगरौली के बैढ़न में GST की दबिश
कटनी के बड़वारा कोयला प्लांट, घर और आफिस में भी दबिश
GST की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच
राजिम- माघी पुन्नी मेले तक राजिम में शराबबंदी
कल से 14 दिनों के लिए शराब दुकानें रहेंगी बंद
5 से 18 फरवरी तक बंद रहेगी शराब दुकानें
गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने जारी किया आदेश
त्रिपुरा में अच्छा काम हुआ है। पहले के त्रिपरा और आज के त्रिपुरा में जमीन-आसमान का फर्क है।अगर भाजपा को यहां एक बार और मौका मिलता है तो मैं कह सकता हूं कि यह भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक होगा। BJP सकारात्मक और जनता की पार्टी है: BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती,मजलिसपुर,त्रिपुरा
मणिपुर: हाप्टा कांगजीबंग में एक फैशन शो स्थल के पास एक बम विस्फोट हुआ। अभिनेत्री सनी लियोनी के उस कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद थी। यह शो कल शाम को आयोजित किया जाना था।
मणिपुर: हाप्टा कांगजीबंग में एक फैशन शो स्थल के पास एक बम विस्फोट हुआ। अभिनेत्री सनी लियोनी के उस कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद थी। यह शो कल शाम को आयोजित किया जाना था। pic.twitter.com/LuXrx2tttr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
कटनी- महावीर कोल रिसोर्सेज के ठिकानों पर छापा। 6 ठिकानों पर जबलपुर स्टेट GST की कार्रवाई जारी। GST ने बिलों में गड़बड़ी के चलते दी है दबिश। शहडोल के बुढ़ार, सिंगरौली के बैढ़न में GST की दबिश। कटनी के बड़वारा कोयला प्लांट, घर और आफिस में भी दबिश। GST की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच।
विदिशा- शहर में जहर खाने की 2 घटना। जिम संचालक पति पत्नी ने खाया जहर। पति की मौत, पत्नी गंभीर भोपाल रेफर। दूसरी घटना में युवक के जहर खाने से मौत। 2 की मौत, 1 महिला भोपाल रेफर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।
इंदौर- PFI जासूसी मामले में वकील को धमकी। लगातार आपत्ति लेने वाले वकील को मिली धमकी। उदयपुर के कन्हैया जैसा हाल करने की धमकी। अज्ञात बदमाशों ने सरेराह कार रोककर दी धमकी। जासूसी के आरोप में सोनू मंसूरी को किया था गिरफ्तार। लगातार आपत्ति ले रहे थे वकील अनिल नायडू। वकील की शिकायत पर कोतवाली थाने में केस दर्ज। CCTV के आधार पर संदेहियों की तलाश में जुटी पुलिस।
बलौदाबाजार। मोटरसाइकल और पिकअप में टक्कर। हादसे में 4 लोगों की मौत। मृतकों में 10 महीने का बच्चा भी शामिल। पलारी थाना क्षेत्र का मामला।
बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने का कार्य किया है। जिनकी आय 7 लाख रुपए से कम है उनको इनकम टैक्स में छूट दी है। सरकार आदिवासी भाईयों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल तैयार करेगी जिसके लिए 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी: विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देवघर,झारखंड
तमिलनाडु: पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे जिनका चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
तमिलनाडु: पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे जिनका चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। pic.twitter.com/FhAf14eoQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
तमिलनाडु: थाउज़ेंड लाइट्स पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिग्गज गायिका वाणी जयराम चेन्नई में अपने आवास पर मृत पाई गईं। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
रायगढ़- CM भूपेश बघेल पहुंचे खरसिया। मिलेट्स ऑन व्हील्स का किया शुभारंभ। CM भूपेश बघेल का बयान- पिछले साल 52 हजार एकड़ में रागी की फसल ली गई थी। इस साल डेढ़ लाख हेक्टेयर में मिलेट्स की खेती हो रही। हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने धान की बंपर खरीदी की। प्रदेश में 23 लाख किसानों ने धान बेचा। 22000 करोड़ किसानों के खाते में गए।
जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे? उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए। आप नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में भाजपा की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद
उन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन दी लेकिन निचले असम में ऐसा क्यों नहीं कर रहे?: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
कोरबा- सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई एम्बुलेंस। हादसे में एंबुलेंस सवार 11 लोग घायल। घायलों का कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी। घायल को इलाज के लिए रायपुर ले जा रहे थे परिजन। एम्बुलेंस भी हुई हादसे का शिकार। बांगो थाना के चोटिया के पास हुआ हादसा।
रायपुर- कुमारी शैलजा विधायकों से कर रही चर्चा। बैठक को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा। प्रभारी बनने के बाद विधायकों के साथ पहली बैठक है। प्रभारी सभी विधायकों से फीडबैक ले रही हैं। विधायकों से उनके कामकाज का फीडबैक ले रही हैं। 2023 विस चुनाव को लेकर भी चर्चा हो रही है।
इंदौर- अगस्त 2023 में पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन। इंदौर और भोपाल में पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन। अगस्त में शुरू किया जाएगा दोनों शहरों में ट्रायल। मेट्रो ट्रेन की समीक्षा बैठक में तय हुई डेडलाइन। सांसद शंकर लालवानी, मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के MD का दावा। CM शिवराज के निर्देश पर तेजी से हो रहा काम। 6 महीने में पूरा किया जाएगा काम।
कोण्डागांव- सड़क से बरामद हुआ 10 किलो का जिंदा IED बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट। विस्फोट कर किया नष्ट। मडानार-पेरमापाल गांव के बीच लगा था IED बयानार थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल- स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सौगात। लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल और विद्यार्थी एप का लोकार्पण। CM शिवराज सिंह चौहान ने किया लोकार्पण। E लाइब्रेरी,पंजीकरण,टीचर्स का पंजीकरण जैसी सुविधाएं मिलेगी
रायपुर- मनरेगा बजट घटने पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट। केंद्र सरकार ने मनरेगा का बजट कम किया। मनरेगा बजट घटकर 60 हजार करोड़ रुपए हुआ। BJP का मजदूर विरोधी चरित्र है: CM भूपेश बघेल। गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर पूंजीपतियों को देते है
युवा वह है जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आंखों में सपने होते हैं। युवा वह है जो ठान ले, उसे पूरा करके दिखाता है। आपके साथ मिलकर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर विकसित और समृद्ध प्रदेश बनाकर दिखाएंगे: सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम सम्मेलन में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किसी शराबी तत्व द्वारा नशे की हालत में 5-7 गाड़ियों के शीशों को तोड़ा गया है। CCTV की मदद से व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी: अखिलेश भदौरिया, SP सिटी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
भाजपा के कितने नेता मां-बाप की बात मानते हैं? भाजपा के कितने लोग मां-बाप को घर से निकाल देते हैं। अगर रामायण की सभी बातों का पालन करते हैं तो भाजपा को ऐसे लोगों को निकाल देना चाहिए...यहां की संस्कृति बिगाड़ने का काम बृजमोहन ने किया और आज ज्ञान दे रहे हैं: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुरादाबाद
जब से BJP की सरकार आई है। अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन BJP के इशारे पर काम कर रहा है, कई जगहों पर उनका कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। मेरे एक पूर्व प्रत्याशी को कल रात पुलिस पकड़ कर ले गई और अब कोई फोन नहीं उठा रहा है: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुरादाबाद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता युवा मोर्चा BJYM) से मुलाकात की।
अब तक पूरे असम में बाल विवाह से संबंधित 4,074 मामले दर्ज़ किए गए जबकि 8,134 लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है। आज सुबह तक 2,211 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हमें लगभग 3,500 लोगों को गिरफ्तार करना होगा: असम CM हिमंता बिस्वा सरमा
मुझ पर 4 राज्यों में मानहानि के प्रकरण चल रहे हैं क्योंकि इनके पास कुछ और नहीं है। मैंने अपनी ज़मानत करा ली। इस प्रकरण में तो हमारी CBI जांच की मांग भी स्वीकार हुई है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो आरोपी हैं, आज तक उनको शिवराज सरकार ने हटाया नहीं है: म.प्र. के पूर्व CM दिग्विजय सिंह
दिल्ली: कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कोविड के समय हर व्यक्ति की आमदनी कम हुई परन्तु देश के कुछ चहेते उद्योगपतियों की पूंजी तेजी से बढ़ी। सोचने की बात है ऐसा कैसे हुआ...मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा उसका मतलब है कि मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा: म.प्र. के पूर्व CM दिग्विजय सिंह, भोपाल
कोविड के समय हर व्यक्ति की आमदनी कम हुई परन्तु देश के कुछ चहेते उद्योगपतियों की पूंजी तेजी से बढ़ी। सोचने की बात है ऐसा कैसे हुआ...मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा उसका मतलब है कि मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा: म.प्र. के पूर्व CM दिग्विजय सिंह, भोपाल
जम्मू-कश्मीर: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का वैज्ञानिक दल डोडा के नई बस्ती क्षेत्र पहुंचा।उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने कहा,"कुल 19 घरों में दरारें आई हैं। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम काम कर रही है। उन्होंने कुछ नमूने लिए हैं। हम कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"
गुलमर्ग के अफरवाट इलाके में आज सुबह हिमस्खलन हुआ। किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिसूचित क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि को प्रतिबंधित किया गया है: बारामूला पुलिस, जम्मू-कश्मीर
झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की।
मध्य प्रदेश: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज भोपाल के एक ज़िला अदालत में पेश हुए।
ये घटना बहुत दुखःद है। इसका सच सामने आना चाहिए। सक्षम एजेंसियों से जांच करानी चाहिए। वर्दीधारी का एक राज्य के मंत्री पर हमला करना कई सवालों को खड़ा करता है। मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए: ओडिशा के मंत्री नाबा किशोर दास की हत्या पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भुवनेश्वर
2009-14 के बीच जम्मू-कश्मीर को केवल 1,044 करोड़ रुपए मिले थे, लेकिन 2023-24 में सिर्फ एक वित्तीय वर्ष में 6,003 करोड़ रुपए का प्रावधान जम्मू-कश्मीर के लिए किया गया है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जम्मू
यह एक मेड इन इंडिया कंपनी है जिसने ग्लोबल लीडर के रूप में स्थान बनाया है। विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए जो संचालित मिशन रहे हैं उसमें इस प्रकार की आउटसोर्सिंग कंपनियों की बड़ी भूमिका रही है: VFS GLOBAL वीजा एप्लीकेशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
2017 में जब हम आए थे तब बहुत चुनौतियां थी, उस समय हमारे पास वेतन देने तक के पैसे नहीं थे। तब हमने कार्य प्रारंभ किया था। आज उत्तर प्रदेश देश के अंदर राजस्व संपन्न प्रदेश है और अपनी आय को दोगुना कर चुका है: उच्च शिक्षा कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
महाराष्ट्र: बीजेपी ने चिंचवाड़ और कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।
कर्नाटक चुनाव के लिए BJP की तैयारी, धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और के अन्नामलई को बनाया सह प्रभारी
शरजील इमाम, आसिफ इकबाल तन्हा को बड़ी राहत, देशद्रोह के मामले में किया गया आरोपमुक्त
US में दिखे बैलून: मीडिया, राजनेताओं ने की चीन को बदनाम करने की कोशिश, ड्रैगन की सफाई
भोपाल-
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एमपी को गोल्ड
मप्र को बॉक्सिंग में मिला पहला गोल्ड
हरियाणा को 5—0 से हराकर मिली जीत
मप्र की मलिका मोर ने हरियाणा की भावना को हराया
PM मोदी 6 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे, बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का करेंगे उद्घाटन
'दिल्ली के छात्रों और शिक्षकों से इतनी नफरत क्यों?', CM केजरीवाल ने LG से पूछा सवाल
महाराष्ट्र: BMC बजट पेश, पिछले साल के मुकाबले 14.52 प्रतिशत इजाफा
गुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता
दिल्ली: IB डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात ASI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
मणिपुर: इंफाल में सुबह 6 बजे एक फैशन शो की जगह पर विस्फोट
सीधी- जिला अस्पताल से मांगने पर नहीं मिला शव वाहन। आदिवासी युवक का शव ठेले पर ले जाने को मजबूर। उल्टी होने पर अशोक कोल अस्पताल में हुआ था भर्ती। अस्पताल में इलाज के दौरान अशोक की हुई मौत। थानाहबा टोला का निवासी था अशोक कोल।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए भाजपा के प्रभारी और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए भाजपा के प्रभारी और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। pic.twitter.com/RpUsD6okTl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
मणिपुर: इंफाल में सुबह 6 बजे एक फैशन शो की जगह पर विस्फोट
दिल्ली: IB डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात ASI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
बजट में स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने के लिए क्लस्टर आधारित उद्यम की बात हुई। UPA के कार्यकाल और मोदी सरकार की तुलना करें तो 2009-14 तक मात्र 19 लाख स्वयं सहायता समूह पंजीकृत थे और मोदी सरकार में 81 लाख स्वयं सहायता समूह पंजीकृत हुए: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कोलकाता
गुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता
असम: बाल विवाह से जुड़े मामलों में शामिल 2170 लोग गिरफ्तार
US में दिखे बैलून: मीडिया, राजनेताओं ने की चीन को बदनाम करने की कोशिश, ड्रैगन की सफाई
छत्तीसगढ़: हम भगवान राम को किसी भी रूप में देख सकते हैं, कोई मरा मरा कहता है तो कोई राम राम कहता है, क्या फर्क पड़ता है?... रामचरित्रमानस के सकारात्मक पहलू हैं जिन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए...: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (03.02)
#WATCH | Chhattisgarh: We can see Lord Ram in any way, some say 'Mara Mara' while some say 'Ram Ram', what difference does it make?... There're positive aspects of Ramcharitramanas that should be accepted...: CM Bhupesh Baghel (03.02) pic.twitter.com/yJA22jHvdS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 4, 2023
कम दृश्यता के कारण 9 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: रेलवे
9 trains running late due to low visibility: Railways
Read @ANI Story | https://t.co/2vf9v0qfvu#Railways #trains pic.twitter.com/EOXTjEjoIB
— ANI Digital (@ani_digital) February 4, 2023
एक महिला ने अपने पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक देने का मामला दर्ज़ कराया है। महिला अपने पति से लगभग 20 साल से अलग रह रही है। महिला की आयु लगभग 65-70 साल है। इनका संपत्ति को लेकर भी विवाद है: शिव प्रताप सिंह, सर्किल ऑफिसर, सिविल लाइन, अलीगढ़
एक महिला ने अपने पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक देने का मामला दर्ज़ कराया है। महिला अपने पति से लगभग 20 साल से अलग रह रही है। महिला की आयु लगभग 65-70 साल है। इनका संपत्ति को लेकर भी विवाद है: शिव प्रताप सिंह, सर्किल ऑफिसर, सिविल लाइन, अलीगढ़ pic.twitter.com/z2gJidyEsY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
चिली | देश में भीषण गर्मी के बीच चिली के दर्जनों जंगलों में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 14,000 हेक्टेयर भूमि जलकर खाक हो गई, रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया
Chile | Thirteen killed while some 14,000 hectares of land torched as dozens of wildfires rage in Chile amid summer heatwave in the country, Reuters reported citing authorities
— ANI (@ANI) February 4, 2023
दिल्ली: आईबी निदेशक के आवास पर तैनात CRPF के ASI राजेश कुमार ने कल 3 फरवरी को शाम 4:15 बजे कथित तौर पर अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
हमारे तीनो कैडेट्स प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए हैं, उन्हें क्रमशः 50,000, 30,000 और 20,000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 5,000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रोत्साहन रूप में दी जाएगी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल
हमारे तीनो कैडेट्स प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए हैं, उन्हें क्रमशः 50,000, 30,000 और 20,000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 5,000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रोत्साहन रूप में दी जाएगी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल pic.twitter.com/nYln7HRfLG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023
तंजावुर ज़िले में भारी बारिश के मद्देनजर जिले के स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे: ज़िला कलेक्टर, तमिलनाडु
तंजावुर ज़िले में भारी बारिश के मद्देनजर जिले के स्कूल और कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे: ज़िला कलेक्टर, तमिलनाडु
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023