Home » Breaking News » India News Today 31 March Live Update target of 179 runs in front of Gujarat Titans
India News Today 31 March Live Update : अहमदाबाद : (अहमदाबाद) आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस से सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा हैं। सीएसके की तरफ से सलामी बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 50 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली। इसी तरह जीटी की तरफ से शामी, जोसेफ और रशीद को 2-2 जबकि लिटिल को एक विकेट हासिल हुआ।
India News Today 31 March Live Update : मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने 315 बोर के 4 और 12 बोर के 2 अवैध कट्टे जब्त किये हैं। इसके अलावा 6 कट्टे समेत 65 जिंदा कारतूस भी पुलिस एक हाथ लगे है। जिले के एसपी अमित सांघी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी मिडिया में साझा की हैं। हथियारों की यह खेप कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकखाना चौराहा से बरामद की गई हैं।
India News Today 31 March Live Update : केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था…ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना
केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था…ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो: केंद्रीय… https://t.co/1FZRlPL8OC pic.twitter.com/gos3qWWpKq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
India News Today 31 March Live Update : गुरूवार को श्रीराम नवमी के दिन इंदौर के बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामले में अभी तक 34 शव बावड़ी से बरामद हो चुके है। वहीं दो लोग अब भी लापता है। बावड़ी का पानी खाली करने के बाद पूरी सर्चिंग की जाएगी। अंदर बड़े पत्थर और फरसियां जिन्हें मशीन से तोड़ा जाएगा। पूरी बावड़ी के मलबे को सर्च किया जाएगा। आर्मी, NDRF, SDRF के कुल 150 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में लगे।
सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सभी अधिकारियों से मिले। सीएम ने कहा कि बावडी की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। हम मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
अहमदाबाद : आज से शुरू हो रहे आईपीएल के पहले मैच एक लिए टॉस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया हैं. हालाँकि वे पहले बल्लेबाजी करेंगे या फील्डिंग इस फैसले का इंतज़ार हैं.
शिवपुरी : मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह 40 से अधिक सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई जिसके बाद बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। बकौल रिपोर्ट्स, हादसे में सभी यात्रियों को चोटें आई हैं जिनमें से दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर फरार हो गए।
दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण के माध्यम से हर तानाशाह की तरह अपनी आर्किटेक्चर की विरासत को पीछे छोड़कर जाना चाहते हैं। बकौल रमेश, यह पैसे की बर्बादी और निजी गर्व का प्रोजेक्ट है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था।
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नई विदेश व्यापार नीति 2023 को लॉन्च किया। इस नई नीति में भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने 2030 तक $2 ट्रिलियन तक के निर्यात का लक्ष्य रखा है। गौरतलब है, यह नई विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल से लागू होगी।
दिल्ली : डीडब्लूसी की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों द्वारा फोन कर गालियां व धमकी दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "यह कायरता से भरा कदम है। मैं अमेरिका में भारतीय दूतावास से उनकी (सीरत की) सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूं।"
बेंगलोर : 'आप' ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। 'आप' ने उडुपी सीट से प्रभाकर पुजारी जबकि कोलार सीट से सुहेल दिल नवाज़ को टिकट दिया है। इससे पहले 'आप' ने 80 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था।
दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश के पूर्वानुमान की सूची जारी की है। शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है। वहीं, शनिवार को भी उत्तर व पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
महासमुंद : पुलिस ने नशे के कारोबार और तस्करी पर बड़ा एक्शन लिया हैं. महासमुंद पुलिस ने जांच के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने दोनों आरोपियों से 700 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं. बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रूपये की आंकी गई हैं. दोनों तस्करो के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही हैं. यह कार्रवाई सिघोडा पुलिस ने की हैं.
हिसार : हरियाणा में अग्रोहा-आदमपुर रोड पर गुरुवार देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर उसमें सवार 6 युवकों की मौत हो गई व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी युवक 20-25 आयु वर्ग के थे और वे आदमपुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
मुंबई : ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति व गायक निक जोनस शुक्रवार को अपनी एक साल की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए। दोनों पहली बार मालती को भारत लेकर आए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि वे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के लिए मुंबई आए हुए हैं।
मुंबई : टेक्नोलॉजी व बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेज़ी के बीच बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 1031.43 अंक चढ़कर 58,991.5 पर बंद हुआ। वहीं, इस दौरान एनएसई का निफ्टी 279.05 अंक चढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयरों में तेज़ी रही और सबसे ज़्यादा तेज़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (4.29%) के शेयरों में रही।
दिल्ली : शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस में दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। सीबीआई ने ज़मानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि सिसोदिया लगातार सबूत नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
गुजरात : हाईकोर्ट ने कहा है कि पीएमओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं है। हाईकोर्ट ने इसकी मांग करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25,000 का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने केंद्रीय सूचना आयोग का वह निर्देश रद्द कर दिया जिसमें पीएमओ व विश्वविद्यालयों से विवरण देने को कहा गया था।
पेंड्रा- मौसम का बदला मिजाज। तेज बारिश, आंधी तूफान के साथ गिरे ओले। मरवाही, पंडरी सहित कई इलाके में बारिश। बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान।
बीजापुर- IED प्लांट कर रहे 2 नक्सली गिरफ्तार। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार। नेलसनार-गंगालूर रोड पर कैंप तिमेनार के पास गिरफ्तारी। 5 किलो का टिफिन बम, डेटोनेटर, बिजली तार बरामद। मिरतूर थाना पुलिस, DRG की संयुक्त कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश: IPS राजकुमार विश्वकर्मा राज्य के नए कार्यवाहक DGP बनाए गए।
भोपाल- CM शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा। सिंधी साहित्य अकादमी का भी गठन किया गया। जून में सिंधी दर्शन के लिए जाएंगे उन्हे सरकार मदद करेगी। सिंधी दर्शन के लिए सरकार 25 हजार की मदद देगी। हनुमान टेकरी पर हेमू कालाणी की प्रतिमा लगाई जाएगी। सिंधी मीठी भाषा है पारंपरिक खानपान अद्भुत। मध्यप्रदेश मे सिंधी संग्रहालय बनाया जाएगा: CM शिवराज। सिंधी समाज के पट्टों की समस्या को हल किया जाएगा।
अंबिकापुर- मौसम का बदला मिजाज। उदयपुर, लखनपुर इलाके में गिरे ओले। गेहूं, मक्के समेत कई फसलों को नुकसान।
भोपाल- सिंधु सभा के कार्यक्रम में पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन। CM शिवराज, BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा भी मौजूद। CM शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम को कर रहे संबोधित।
इंदौर- गुजराती समाज के 11 लोगों का होगा अंतिम संस्कार। अंतिम यात्रा रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंची। एक ही कॉलोनी के रहने वाले थे सभी 11 लोग।
रायपुर- छात्रावास में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव। हॉस्टल के बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव। पुलिस जता रही आत्महत्या की आशंका। परिजनों के आने पर उतारा जाएगा छात्रा का शव। कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित छात्रावास की घटना।
बड़वानी- पूर्व BJP सांसद माखन सिंह सोलंकी कांग्रेस में शामिल। पूर्व CM दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ। माखन सिंह सोलंकी बीजेपी से रह चुके है खरगोन बड़वानी सांसद।
बीजू जनता दल (BJD) ने झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की बेटी दीपाली दास के नाम की घोषणा की।
भोपाल- इंदौर की घटना पर कमलनाथ का ट्वीट। इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत। मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक खबर सामने आई। दुख की घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ। प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार हादसे हो रहे। धार्मिक आयोजनों में सरकार,प्रशासन का रवैया उदासीन। मैं CM से आग्रह करता हूं इन हादसों की जांच कराएं।
पेंड्रा- तेज रफ्तार बाइक पिकअप से टकराई। बाइक सवार 2 युवक की मौके पर ही मौत। मरवाही थाना इलाके की घटना।
रायपुर- रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ी भीड़। वित्तीय वर्ष के आखरी दिन होने के कारण भीड़। रात 9 बजे तक खुला रहेगा रजिस्ट्री कार्यालय। 135 टोकन उप पंजीयक ने किया जारी। रायपुर में करीब 650 रजिस्ट्री होने का अनुमान। आमतौर पर रोजाना रायपुर में होती है 350 रजिस्ट्री।
ग्वालियर- नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक बरकरार। HC का नर्सिंग परीक्षाओं पर लगी रोक हटाने से इंकार। हाईकोर्ट ग्वालियर की डबल बेंच में हुई सुनवाई। शासन और नर्सिंग कॉलेजों ने की रोक हटाने की मांग। छात्रों के भविष्य का हवाला देकर रोक हटाने की मांग। हाईकोर्ट में 10 अप्रेल को होगी अगली सुनवाई।
भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन। सिंधु सभा के मंच पर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत। CM शिवराज, BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा भी मौजूद। सांसद शंकर ललवानी, विधायक अशोक रोहाणी मौजूद।
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब में हाल ही में गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग को लेकर आज अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से डीसी कार्यालय तक मार्च निकाला।
हम सरकार से अपील करते हैं कि धारा 751 के तहत बुक किए गए सभी लोगों को छुट्टी दे दी जाए, साथ ही उनके खिलाफ एनएसए को रद्द कर दिया जाए। हम डीसी अमृतसर को एक ज्ञापन देंगे कि नजरबंद रखे गए निर्दोष युवकों को रिहा किया जाए: एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी
SGPC president Harjinder Singh Dhami today led a march from the Golden Temple to the DC office in Amritsar demanding the release of youth arrested recently in Punjab
We appeal to govt to discharge all those booked under Sec 751, besides revoking NSA against them. We'll submit a… pic.twitter.com/ilB48Ma5MT
— ANI (@ANI) March 31, 2023
जबलपुर। हनुमान मंदिर से गदा यात्रा हुई शुरू। 31 फिट की गदा बनी आकर्षण का केंद्र। यात्रा में शामिल हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज भी शामिल। हिंदू सेवा परिषद के 11 वें स्थापना दिवस पर निकाली जा रही यात्रा।
पश्चिम बंगाल: हावड़ा के शिबपुर इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, यहां 'रामनवमी' पर आगजनी के एक दिन बाद आज फिर से हिंसा हुई है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हावड़ा के शिबपुर इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, यहां 'रामनवमी' पर आगजनी के एक दिन बाद आज फिर से हिंसा हुई है। pic.twitter.com/t7yMl5xPG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
अम्बिकापुर। सत्यनारायण शर्मा के द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रीय पुत्र बताए जाने का मामला। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने सत्यनारायण शर्मा के बयान का किया समर्थन। भारत जोड़ो से राहुल एक ऐसे जननेता के रूप में उभरे। जिनसे लोगों का विश्वास कायम है। इससे भाजपा को तकलीफ है, इस लिये उनके बारे में ही बात करते रहते हैं। राष्ट्र पुत्र कहने से क्या दिक्कत। कोई सरकार ने तमगा या सर्टिफिकेट तो नहीं दिया। ये सत्यनारायण शर्मा की भावना इसमें क्या दिक्कत। राहुल तो राष्ट्रपुत्र तो हैं ही, हम आप भी राष्ट्र पुत्र।
राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी शहीद हो गई। उनकी मां सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग कर दिया, जिस परिवार ने देश को पूरी संपत्ति दे दी उसके नौजवान(राहुल गांधी) का आप मकान भी छीन लो। यह आपका सबसे बड़ा षड्यंत्र है: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भरतपुर
#WATCH राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी शहीद हो गई। उनकी मां सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग कर दिया, जिस परिवार ने देश को पूरी संपत्ति दे दी उसके नौजवान(राहुल गांधी) का आप मकान भी छीन लो। यह आपका सबसे बड़ा षड्यंत्र है: राजस्थान CM अशोक गहलोत, भरतपुर pic.twitter.com/h5NJbS6all
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
रायपुर। छग कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की अहम बैठक कल। राजीव भवन में दोपहर 12 बजे होगी बैठक। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल। BJP की OBC राजनीति के जवाब में बनेगी रणनीति।
रायपुर। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा कल रायपुर आएंगी। लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली में होंगी शामिल। मशाल रैली में CM भूपेश बघेल भी होंगे शामिल।
विदिशा। मिट्टी खदान में दबने से 1 युवक की मौत। 1 घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती। घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। गंजबासौदा सिविल थाने के श्याबदा गांव की घटना।
उम्मीदवारों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। भाजपा को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलेगा: कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई
राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में इन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया था लेकिन अब जब मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि कन्विक्टेड MLA की सदस्यता नहीं जानी चाहिए तब राहुल गांधी कुछ नहीं कह रहे हैं। उस समय लालू यादव की बात थी तो इन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया लेकिन आज खुद की बात है तो कुछ नहीं कह रहे। इससे पता चलता है कि वे कितने भ्रष्ट हैं: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा, गुवाहाटी
महाराष्ट्र | आज सुबह किसी पुराने मामले की वजह से ओहर गांव, संभाजीनगर में दो गुटों में मारपीट हुई। FIR दर्ज़ कर कार्रवाई की जाएगी। स्थिति नियंत्रण में है। 5-6 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है: ACP शिलवंत नांदेड़कर
पश्चिम बंगाल: हावड़ा में 'राम नवमी' जुलूस के दौरान हंगामा हुआ। वाहनों को आग लगाया गया। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद।
केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था...ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थी वो देश को शर्मसार करने वाला है। तुष्टीकरण की हद है। जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई। बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना
मुझे नहीं पता यह सच है या नहीं लेकिन उन्होंने(अमित शाह) कहा है कि उनपर CBI ने 'दबाव' बनाया। मतलब वे मानते हैं कि इस समय वे भी एजेंसियों पर दबाव डाल रहे हैं: CBI को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद होने के नाते मैं ऐसी घटना पर दुख और चिंता व्यक्त करता हूं। हमारी संस्कृति एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करने वाली है। राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है: पश्चिम बंगाल हिंसा पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी
हम हवन कर रहे थे, बहुत भीड़ थी। अंतिम आहुति चल रही थी जब कुआं धंस गया। बावड़ी का पता ही नहीं था। बहुत से लोग गिरे, जिसमें बच्चे और महिलाएं ज्यादा थीं। बावड़ी में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी: इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में घायल पीड़ित ललित कुमार सेठिया
बावड़ी में लगभग 40-50 लोग गिर गए थे। हमने घरेलू रस्सियों, साड़ियों आदि के माध्यम से लोगों को बाहर निकाला। आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौजूद थीं: इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे के बाद राहत एवं बचाव अभियान में मदद करने वाला एक स्थानीय निवासी
भोपाल: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 'मिलिट्री कमांडर कॉन्फ्रेंस' में शामिल हुए।
आग पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है। अभी भी धुआं निकल रहा है। उसको नियंत्रित करने के लिए योजना बनाई गई है। हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं: ज़िलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी. अय्यर
दिल्ली: शास्त्री पार्क में मच्छर प्रतिरोधी के कारण आग लगने से एक परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई। अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने बताया, "ग्राउंड फ्लोर पर मच्छर प्रतिरोधी जल रहा था जिससे आग लग गई। जब लोगों को बाहर निकाला गया तो 6 लोगों की सांसें चल रही थी, लेकिन जब अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मृत्यु हो गई। 2 लोगों की हालत गंभीर है।
अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बहुत सी समस्याओं के बावजूद हमारे लिए ये एक अच्छा वर्ष ( FY 2023) रहा है। हमने 750 बिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि हम 765-770 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएंगे: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर की मनसा नगरपालिका की विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गुजरात CM भूपेंद्र पटेल भी पहुंचे हैं।
हरियाणा: पंचकुला के आसमाँ रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
सुबह 8:18 बजे आग की सूचना मिली थी। अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 25 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं: ए.के. मलिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, दिल्ली
रायपुर-
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द,केंद्र का विरोध
कांग्रेसी आज सभी जिलों में निकालेंगे मशाल रैली
आज शाम 6 बजे से लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली
सीहोर-
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज आएंगे सीहोर
9.30 पर सीहोर के कुबेश्वर धाम आएंगे
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से करगें भेंट
1 बजे कार से इंदौर के लिए करेंगे प्रस्थान
बिलासपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव आज बिलासपुर में
शासकीय आवास कार्यालय बिलासपुर में करेंगे जनदर्शन
राजनांदगांव
हंगामे के बीच महापौर हेमा देशमुख ने पढ़ा बजट अभिभाषण
22 लाख 45 हजार रुपए घाटे का बजट किया पेश
बूढा़ सागर भ्रष्टाचार मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR की मांग
दर्ज करने की मांग करते हुए विपक्ष सदन में बैठा नीचे
बजट बैठक कार्रवाई से पूर्व बूढ़ा सागर भ्रष्टाचार मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू
इंदौर
हादसे में दिवंगत गुजराती समाज के 11 लोगों का अंतिम संस्कार आज
शाम 4 बजे सामूहिक रुप से रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर किया जाएगा
अंतिम यात्रा भी पटेल नगर स्थित समाज की धर्मशाला से ही निकलेगी
भोपाल-
सामूहिक अवकाश पर चल रहे महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को नोटिस
16 दिन से सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल कर रहे हैं विभाग के अधिकारी कर्मचारी
कई जिलों में सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को भी नोटिस
नोटिस में चेतावनी
आपकी छुट्टी पर रहने से लाड़ली बहना योजना का काम प्रभावित हो रहा है
क्यों ना संविदा समाप्त कर दी जाए
रायपुर
भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पीएम मोदी के 3 मंत्र
सांसद संतोष पांडे ने बताए पीएम मोदी के 3 मंत्र
अध्ययन ,आधुनिकता और विश्व भर से अच्छी बातों को आत्मसात करना
जबलपुर-
हिंदू सेवा परिषद का 11वां स्थापना दिवस आज
स्थापना दिवस के मौके पर हिंदू सेवा परिषद निकालेगा गदा यात्रा
नौदरा ब्रिज हनुमान मंदिर से शुरू होगी यात्रा
सिविक सेंटर तक जाएगी गदा यात्रा
BJP राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष 8 अप्रैल को आएंगे रायपुर
BJP प्रदेश पदाधिकारियों और कोर ग्रुप की लेंगे बैठक
सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की रूपरेखा होगी तैयार
पीएम आवास, वनवासी और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे होंगे प्रमुख
सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सभी अधिकारियों से मिले। सीएम ने कहा कि बावडी की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। हम मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुरैना -
कंटेनर की टक्कर से हाइवे किनारे खड़ी टैक्टर ट्राली पलटी,
चार राहगीर आये चपेट में
एक महिला की मौक़े पर मौत
2 गंभीर घायलों को किया ग्वालियर रेफर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
सरायछौला थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल-
5 अप्रैल को दिल्ली में होगी केन बेतवा प्रोजेक्ट की बैठक
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अफसर होंगे बैठक में शामिल
बैठक में प्राइवेट फॉर्म को लेकर शर्तों पर लिया जाएगा निर्णय
भोपाल-
आम आदमी पार्टी की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने संभाला काम
आज AAP कार्यकारिणी की पहली बैठक
प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी बैठक
भोपाल-
7 अप्रैल को मप्र आएंगे BJP राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष
7 अप्रैल को इंदौर में हो सकती है BJP कोर कमेटी की बैठक
कोर कमेटी की बैठक में समन्वय बनाने को लेकर होगी चर्चा
भोपाल-
शहीद हेमू कालाणी जन्मशताब्दी पर भोपाल में जुटेंगा सिंधी समाज
सरसंघचालक मोहन भागवत करेंगे कार्यक्रम को संबोधित
सिंधी समाज के 4 बड़े संत भी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
समागम में लगाई गई है तीन आकर्षक प्रदर्शनी
समागम में देखने मिलेगी अखंड भारत की झलक
इंदौर-
CM शिवराज 9.30 बजे पहुंचेगे इंदौर
भोपाल से रवाना हो चुके हैं CM शिवराज
CM अस्पताल पहुंचकर मंदिर दुर्घटना में
घायलों और उनके परिजनों से भेंट करेंगे
घायलों से मुलाकात के बाद करेंगे इसके घटनास्थल का दौरा
भोपाल-
PM नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्लेटफार्म बन्द
रानी कमलापति स्टेशन का 2 नम्बर प्लेटफार्म बंद
1 अप्रैल शाम तक प्लेटफार्म पर लोगो की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित
डाउन दिशा की ट्रैन को भी किया गया दूसरे प्लेटफार्म पर डाइवर्ट
ग्वालियर-
सहारा इंडिया के चेयरमैन सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज हुआ 13 लाख रुपए की ठगी का मामला
निवेशक की FD मेच्योर होने के बाद भी सहारा ने नहीं लौटाए थे रुपए
भोपाल-
भारतीय सिंधु महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन
आज भेल के दशहरा मैदान में होगा सम्मेलन
दुनियाभर की 3 हजार सिंधी पंचायतें पहली बार जुटेंगी भोपाल में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल
मप्र और देश में सिंधी समाज का यह पहला बड़ा कार्यक्रम
इंदौर-
बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामला
अभी तक कुल 34 शव बावड़ी से किए गए बरामद
2 लोग अब भी लापता
आर्मी, NDRF, SDRF के कुल 150 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में लगे
बावड़ी का पानी खाली करने के बाद किया जाएगा पूरा सर्चिंग
अंदर बड़े पत्थर और फरसियां जिन्हें मशीन से तोड़ा जाएगा
पूरी बावड़ी के मलबे को सर्च किया जाएगा
भोपाल-
मध्यप्रदेश के जवानों को एकमुश्त 1 करोड़ देगी सरकार
परमवीर और अशोक चक्र पाने वाले जवानों को मिलेगी राशी
20 लाख के बजाए अब एक करोड़ रु. का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा
महावीर चक्र और कीर्ति चक्र पाने वालों को 75-75 लाख रु
वीर चक्र और शौर्य चक्र पाने वालों को 50-50 लाख रु
इस राशि के हकदार मप्र के स्थाई निवासी होंगे
अमृतसर : खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के गनमैन वरिंदर सिंह के हथियार का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रद्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि वरिंदर ने फर्ज़ी कागज़ात के ज़रिए लाइसेंस को रिन्यू कराया था। बकौल पुलिस, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वरिंदर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है।
दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर (मध्य प्रदेश) में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी (कुएं) की छत धंसने के हादसे में हुई 14 लोगों की मौत पर शोक जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
पटना: एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बिहार सरकार राज्य के कई गैर-वन क्षेत्रों में खोजे गए लाइमस्टोन, वैनेडियम युक्त मैग्नेटाइट इल्मेनाइट, मैग्नेटाइट और ग्लौकोनाइट जैसे खनिजों के खनन अधिकारों की नीलामी की तैयारी कर रही है। 'पीटीआई' के अनुसार, खोज के दौरान गया के पातालगंगा, रोहतास के कुछ हिस्सों और जमुई के मजोस में लाखों टन खनिज भंडार मिले।
दिल्ली : सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों और बिचौलियों के बीच सांठगांठ का खुलासा करने के लिए सीबीआई ने राष्ट्रीय राजधानी में कुछ स्थानों पर छापेमारी की है। 'एएनआई' के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के एक डॉक्टर और कुछ बिचौलियों को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है
चेन्नई : तमिलनाडु सरकार के स्वामित्व वाली दुग्ध उत्पाद कंपनी 'आविन' को पैकेट पर 'दही' शब्द लिखने संबंधी आदेश को लेकर विवाद के बाद एफएसएसएआई ने अपना आदेश संशोधित किया है। इसमें कहा गया है, "कंपनियां किसी भी नाम (प्रचलित क्षेत्रीय सामान्य नाम)...के साथ...'कर्ड' शब्द का प्रयोग कर सकती हैं।" तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 'हिंदी थोपने' का आरोप लगाया था।
गुरुग्राम : एक शख्स ने अपने सहकर्मी के साथ ऑफिस में कुर्सी को लेकर बहस होने के बाद उसे कथित तौर पर गोली मार दी। अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने आरोप लगाया कि सड़क पर चलते समय सहकर्मी ने उसे पीछे से गोली मारी थी। बकौल पीड़ित, कुर्सी को लेकर पहले भी आरोपी से उसकी बहस हुई थी।
पटना : बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता व आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने उनकी नवजात बेटी का नाम 'कात्यायनी' रखा है। तेजस्वी ने लिखा, "बेटी के जन्म पर अपना प्रेम, आशीर्वाद...और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाने के लिए...सभी का शुक्रिया।" तेजस्वी ने 27 मार्च को बेटी के जन्म की जानकारी दी थी।
दिल्ली : कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर जर्मनी की प्रतिक्रिया के बाद कहा है, "भारत के आंतरिक मामलों में...विदेशी ताकतों को हस्तक्षेप का आमंत्रण देने के लिए...शुक्रिया राहुल गांधी।" उन्होंने कहा, "याद रखिए...भारतीय न्यायपालिका विदेशी हस्तक्षेप से प्रभावित नहीं हो सकती। भारत अब विदेशी हस्तक्षेप नहीं सहेगा...क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।"
दिल्ली : पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर व लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने भारतीय ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा को मौजूदा दौर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में रोड्स ने 'दुनिया के 3 सबसे बेहतरीन फील्डर' के सवाल पर कहा, "इस समय सिर्फ एक है और वह हैं रवींद्र जडेजा।"
अहमदाबाद : आईपीएल 2023 की शुरुआत से एक दिन पहले गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ पोज़ दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फोटोशूट में शामिल नहीं हुए जबकि एडेन मारक्रम की जगह भुवनेश्वर कुमार ने सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। दरअसल, मारक्रम अभी अपनी टीम से नहीं जुड़े हैं।
बागबासा : त्रिपुरा से बीजेपी विधायक जादब लालनाथ विधानसभा सत्र के दौरान कथित तौर पर अपने फोन में पॉर्न क्लिप देख रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया है। बकौल रिपोर्ट्स, विधानसभा सत्र के दौरान उस समय राज्य के बजट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा चल रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी ने इस मामले में जादब से जवाब मांगा है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची गुरुवार को जारी कर दी। राज्य के 17 नगर निगम में 8 निगम के मेयर पद अनारक्षित वर्ग में हैं। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर 6 अप्रैल को शाम 6 बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
लखनऊ : कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार के प्रवक्ता ने 'भाषा' को बताया कि जिन ज़िलों में अधिक संख्या में मामले मिल रहे हैं, वहां सघन जांच की जाएगी। बकौल प्रवक्ता, संक्रमित सैंपल्स के जीनोम सीक्वेंसिंग के भी निर्देश दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश: इंदौर के मंदिर में बावड़ी गिरने से अब तक चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोगों को बचाया गया है: इंदौर पुलिस अधिकारी
#UPDATE | Madhya Pradesh: Four people dead while 19 people have been rescued so far after a stepwell collapsed at Indore temple: Indore Police officials https://t.co/ZepjNnYL5J
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2023
इंदौर के मंदिर में बावड़ी गिरी | अब तक 11 शव बरामद: इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी
#UPDATE | Stepwell collapse at Indore temple | 11 bodies recovered so far: Indore Collector Dr. Ilayaraja T#MadhyaPradesh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2023
अमेरिकी सीनेट में एच-1बी और एल-1 वीजा सुधार अधिनियम पेश किया गया
H-1B and L-1 Visa Reform Act introduced in US Senate
Read @ANI Story | https://t.co/jrMp8ttdt1#H1B #L1 #US #USSenate pic.twitter.com/HRzSRHxo24
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2023
हरिद्वार (उत्तराखंड): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।
हरिद्वार (उत्तराखंड): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/eTuT5ciTV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
पंजाब: रैपिड एक्शन फोर्स ने अमृतसर शहर में फ्लैग मार्च किया। हमारी टीम यहां पर काफी दिनों से फ्लैग मार्च कर रही है। जनता के बीच में विश्वास कायम करने के लिए हम ऐसे मार्च लागातार करते रहते हैं: वरुण शर्मा, सहायक कमांडेंट, रैपिड एक्शन फोर्स, अमृतसर
पंजाब: रैपिड एक्शन फोर्स ने अमृतसर शहर में फ्लैग मार्च किया।
हमारी टीम यहां पर काफी दिनों से फ्लैग मार्च कर रही है। जनता के बीच में विश्वास कायम करने के लिए हम ऐसे मार्च लागातार करते रहते हैं: वरुण शर्मा, सहायक कमांडेंट, रैपिड एक्शन फोर्स, अमृतसर pic.twitter.com/5t449UUql2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
पीएम मोदी भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 में शिरकत करेंगे
PM Modi to attend Combined Commanders' Conference-2023 in Bhopal
Read @ANI Story | https://t.co/nGC9Q9RFe6#PMModi #CommandersConference #Bhopal pic.twitter.com/rQKxKC0xO1
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2023
गृह मंत्री अमित शाह हमेशा गुमराह करते हैं और झूठ बोलते हैं। राहुल गांधी के मामले में इतनी तेज गति से फैसला किया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। हम इसका सामना करेंगे और हमारी कानूनी टीम इस पर काम कर रही है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तिरुवनंतपुरम
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में SBI बैंक में शॉट सर्किट से आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन सेवा अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, "बैटरी बैंक और सर्वर रूम में आग लगी थी। 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट प्रतीत हो रहा है।"
सहकारिता मंत्रालय के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की 4 सहकारी समितियों में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को उनकी राशि वापस देने का निर्देश दिया है: गृह मंत्री अमित शाह ,हरिद्वार, उत्तराखंड
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर विजेता 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, "'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है और प्रशंसा भी की है। आज मुझे इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।"
आतंकवादी के लिए सिर्फ फांसी का फंदा बना है। PM मोदी को लोकसभा में पहल करनी चाहिए और आतंकवादी को फांसी की सज़ा देने का प्रावधान लाना चाहिए। वक्त आ गया है कि सभी पार्टियां एक होकर ये कानून लाए: जयपुर विस्फोट मामले पर उच्च न्यायालय के फैसले पर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फंसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूं: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भुवनेश्वर: रामनवमी पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राम मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, "आज रामनवमी है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है। प्रभु श्री राम जन्मोत्सव पर यही कामना है कि देश उनकी मर्यादा पर प्रेरित हो।"
बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए। 15 लोगों को बचाया गया है और 4-5 लोगों को बाहर निकालना बाकी है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है: इलैया राजा टी, कलेक्टर, इंदौर
सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है, शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है: यशपाल जगनिया, DCP, वडोदरा
हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। 10 लोगों को निकाला जा चुका है। 9 लोग अंदर सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुझे विश्वास है कि हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो पाएंगे: म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान
दिल्ली: इंदिरा विकास कॉलोनी में 2 लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। जितेंद्र कुमार मीणा DCP नॉर्थ वेस्ट ने बताया, "पार्क में 2 लड़के आवारागर्दी करते हुए पाए गए थे। उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"
आंध्र प्रदेश: पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बीजेपी 60 सीट भी पार नहीं कर पाएगी। हमें किसी राजनीतिक दल से कोई खतरा नहीं है, हम अपने दम पर सत्ता में वापस आएंगे: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, बेंगलुरु, कर्नाटक
इंदौर के पटेल नगर इलाके में झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोग फंसे। अब तक करीब 8 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस, ज़िला प्रशासन व SDRF सहित प्रशासन मौके पर मौजूद है। कई एंबुलेंस भी तैनात की गईं हैं: CMO
मैं देश की जनता और आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्यमंदिर के अंदर अयोध्या में विराजमान होंगे। आज आप सभी दीक्षित होकर एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो मैं आप सभी को बधाई देता हूं: गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, हरिद्वार, उत्तराखंड
मध्य प्रदेश: इंदौर के पटेल नगर इलाके में झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
हमने न तो उन्हें बुलाया है और न ही हमारे साथ आने को कहा है। कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को वोट करने का फैसला किया है और यहां हमारी ही सरकार बनेगी: JD(S) नेता एच.डी. कुमारस्वामी के कांग्रेस के साथ न जाने के बयान पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु
हमने न तो उन्हें बुलाया है और न ही हमारे साथ आने को कहा है। कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को वोट करने का फैसला किया है और यहां हमारी ही सरकार बनेगी: JD(S) नेता एच.डी. कुमारस्वामी के कांग्रेस के साथ न जाने के बयान पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु pic.twitter.com/7I6h2EHGHF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
मध्य प्रदेश: इंदौर के पटेल नगर इलाके में झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मध्य प्रदेश: इंदौर के पटेल नगर इलाके में झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/sznYKWsjtf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
श्योपुर । मादा चीता सियाया ने दिया चार शावकों को जन्म
उत्साहित चीता मित्र ओर वन विभाग ने मनाई खुशी
क्श्र लगाकर किया डांसए बांटी मिठाई
कूनो में एक्सपर्ट व डॉक्टर टीम भी हुए शामिल
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सपरिवार राम पहुंचे राममंदिर
पत्नी, बेटे और बहू के साथ राममंदिर दर्शन के लिए पहुंचे
महासमुंद । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू झालखम्हरिया पहुंचे
श्री राम जानकी मंदिर पहुंचकर की भगवान राम की पूजा अर्चना
स्वर्ण जयंती के मौके पर किया श्री राम वाटिका का लोकार्पण
दतिया । युवती ने लगाई फांसी
मायके पक्ष के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
पुलिस ने किया मर्ग कायम
तो थाने पर ही धरने पर बैठ गए परिजन
गोराघाट थाने के सुनारी गांव की महिला ने लगाई थी फांसी
गोराघाट थाने पर परिजनों ने किया हंगामा
इंदौर । जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादस
श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसी
छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिरे
बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का किया जा रहा है प्रयास.
हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड
एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद
बीजापुर । IED की चपेट में आकर CRPF जवान घायल
नक्सलियों ने लगाए थे प्रेशर IED
CRPF के 165 वीं बटालियन में पदस्थ है जवान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में भर्ती है जवान
नेलसनार थाना क्षेत्र के नजदीक हुआ ब्लास्ट
रायपुर । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर
मंत्री कवासी लखमा से किया सवाल
ट्वीट किया - छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा को "वनवासी"
शब्द में क्यों आपत्ति है
और वे आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोट की मांग
किसके इशारे या दबाव में करते हैं
इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए
क्योंकि यह विभाजनकारी बातें हैं
खरगोन । चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर घुसा घर में
घर के बाहर खड़े 4 युवकों को मारी टक्कर
टक्कर लगने से 1 युवक की मौत, 3 घायल
घायल जिला अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों का आरोप, वाहन में भारी थी अवैध कच्ची शराब
चालक भी था शराब के नशे में
पुलिस ने किया वाहन जब्त
चालक सहित 3 लोगों को किया हिरासत में
बिस्टान थाना क्षेत्र की घटना
आज नवरात्रि का नौंवा दिन है और हम सिद्धिदात्री माता की पूजा कर रहे हैं। इसी के साथ आज हम कन्यापूजन भी करते हैं। बेटियां सशक्त हो, खूब पढ़ें और बढ़ें यही हमारा संकल्प है। मातृ शक्ति को बिना आगे बढ़ाए, बहन-बेटी के आगे बढ़े बिना देश नहीं बढ़ सकता: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान
आज नवरात्रि का नौंवा दिन है और हम सिद्धिदात्री माता की पूजा कर रहे हैं। इसी के साथ आज हम कन्यापूजन भी करते हैं। बेटियां सशक्त हो, खूब पढ़ें और बढ़ें यही हमारा संकल्प है। मातृ शक्ति को बिना आगे बढ़ाए, बहन-बेटी के आगे बढ़े बिना देश नहीं बढ़ सकता: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/jDYUoB9EnL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
उत्तर प्रदेश: रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।
#WATCH उत्तर प्रदेश: रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/m1x2t6a2L6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
अंबिकापुर । रामगढ़ मंदिर के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब
पहाड़ी पर करीब 3 किलोमीटर लंबा लगा जाम
रामनवमी के अंतिम दिन दर्शन करने पहुंच रहे भक्त
जबलपुर । मप्र में 1 अप्रैल से लागू होंगी बिजली की नई दरें
सुरक्षा निधि की राशि में भी होगी बढोतरी
बिजली कंपनियों ने शुरू किया बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव
अगले माह कुछ देर से 23 अप्रैल से होगी मीटर रीडिंग
नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली के दाम 1.65% बढ़ाने की दी है मंजूरी
जबलपुर । HC जस्टिस अतुल श्रीधरन की अनोखी पहल
बेटी शुरू करेगी एमपी में वकालत इसीलिए मांगा तबादला
नैतिक आधार पर मप्र से बाहर तबादले की रखी मांग
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से किया तबादले का निवेदन
कॉलेजियम ने जस्टिस श्रीधरन का तबादला J&K HC करने की दी अनुशंसा
हमें कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सत्ता में वापस आएंगे। कांग्रेस भ्रष्ट है इसलिए 40% कमीशन के झूठे आरोप लगा रही है: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, बेंगलुरु
फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परिवार को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है। उन्हें 3 अप्रैल को कोर्ट में पेश होना होगा और इस दौरान सारी बातें बतानी होगी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2019 में एक पत्रकार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में अभिनेता सलमान खान के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का आदेश दिया। सलमान खान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।
जबलपुर । बदलावों के साथ 1 साल बढ़ा महाधिवक्ता टीम का कार्यकाल
डिप्टी एजी जान्हवी पंडित को बनाया गया एडिशनल एजी
शासकीय अधिवक्ता ब्रम्हदत्त सिंह बनाए गए डिप्टी एजी
इंदौर के डिप्टी एजी श्रेयराज सक्सेना का जबलपुर तबादला
एचएस रूपराह, भरत सिंह, आशीष बर्नाड बने रहेंगे एडिशनल एजी
डिप्टी एजी विवेक शर्मा,अमित सेठ,स्वप्निल गांगुली का भी 1 साल बढ़ा कार्यकाल
महाधिवक्ता प्रशांत सिंह की अनुशंसा पर विधि विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर । कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी
राज्य में 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी
राज्य के सभी जिलों में होगा किसान सम्मेलन
कांग्रेस की जीत में किसानों की भूमिका अहम: कृषि मंत्री
भोपाल । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
कांग्रेस की बैठके PCC में नहीं
कमलनाथ जी के घर पर ही होती है
इसीलिए पूरी कांग्रेस बैठ गई
कांग्रेस को वचन-पत्र के लिए बैठक करने की जरूरत नहीं
पुराने वचन-पत्र की तारीख तथा पोस्टर बदल कर
फिर से तंत्र जारी कर दें
क्योंकि पुराने भजन पत्र में कांग्रेस में कुछ भी नहीं किया
तीसरी आंख से कोई भी चीज बच नहीं सकती
मुरैना में कांग्रेस नेत्री को थप्पड़ मारे जाने संबंधी आरोप से हम सहमत नहीं
प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर श्री राम नवमी के अवसर पर
निकाले जाने वाले जुलूस के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं
भोपाल । कांग्रेस की बैठकों पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का पलटवार
वचन पत्र समिति की बैठक करने की जरूरत नहीं
पुराने वचन पत्र में तारीख बदलकर जारी करे कांग्रेस
पुराने वचन पत्र के वचन पूरे नहीं किए
बैठकें के ही करते हैं बैठकें करके कांग्रेस को बैठा दिया
राष्ट्रीय नेता के नाम पर आंदोलन में 50-100 लोग इकट्ठे नहीं हो पाए
हर बैठक बंगले पर ही करते पीसीसी आने में थकावट होती होगी
भोपाल । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी देश प्रदेश वासियों को राम नवमी की बधाई
भगवान राम का भव्य मंदिर पूर्णतः की ओर है
भारत की हर आत्मा में बसने वाले भगवान राम का मंदिर
1 तारीख को पीएम मोदी देश की समर्पित करेगे
रायपुर । राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द,केंद्र का विरोध
कांग्रेसी कल सभी जिलों में निकालेंगे मशाल रैली
कल शाम 6 बजे से लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली
जबलपुर । बरगी विधानसभा चुनाव मामला
HC के फैसले को SC में दी गई चुनौती
बागी प्रत्याशी जितेन्द्र अवस्थी ने SC में दायर की याचिका
तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी पर नामांकन पत्र जमा ना करने देने का आरोप
बरगी विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव करवाने की मांग
HC ने ख़ारिज कर दी मामले पर दायर चुनाव याचिका
कांग्रेस के संजय यादव हैं बरगी से विधायक
रायपुर । राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द
कल छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस
11 मंत्री 11 जिलों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
22 जिलों में विधायक और कांग्रेस नेता लेंगे PC
भिलाई । BSP में देखा गया बवंडर का छोटा रूप
भिलाई इस्पात संयंत्र के गेट नंबर 1 पर देखा गया
तापमान अधिक होने के कारण ऐसी स्थिति बनती है
सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
विदिशा। विद्युत फीडर की चिंगारी से खेत में लगी आग
20 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
6 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान
ग्राम जरतौली तहसील पठारी की घटना
रायपुर । गृह विभाग के सचिव के नाम का फर्जी पत्र जारी करने का मामला
सभी जिलो के पुलिस अधीक्षक को जारी किया गया था फर्जी आदेश पत्र
अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा गया था
राजद्रोह का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के दिए गए थे निर्देश
मंदिरों में कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश
फर्जी आदेश पत्र मामले में गृह विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराई FIR
अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने दर्ज कराई FIR
राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी
रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया।
अयोध्या: रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया।#RamNavmi pic.twitter.com/XVKsjGhzfr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
ओडिशा: भक्तों ने रामनवमी के अवसर पर भुवनेश्वर में भगवान लिंगराज की 'रुकुना रथ यात्रा' में भाग लिया।
#WATCH | Odisha: Devotees participated in the ‘Rukuna Rath Yatra’ of Lord Lingaraj in Bhubaneswar on the occasion of #RamNavami pic.twitter.com/tAYlKRlFCy
— ANI (@ANI) March 30, 2023
जशपुर । नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
मृतका का 2 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
मृतका के परिजनों ने पति के ऊपर प्रताड़ना की लगाया आरोप
जशपुर के लोदाम चौकी का मामला
अंबिकापुर । केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने केंद्रीय रेलवे मंत्री और स्वास्थ मंत्री से की मुलाकात
अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विस्तार मुलाकात को लेकर किया
अंबिकापुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की की मांग
स्वास्थ्य सुविधाओ में वृद्धि की मांग
क्षेत्र में AIIMS खोले जाने के की मांग
सरगुज़ा सांसद है रेणुका सिंह
जशपुर । नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
मृतका का 2 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
मृतका के परिजनों ने पति के ऊपर प्रताड़ना की लगाया आरोप
जशपुर के लोदाम चौकी का मामला
इंदौर । डीएवीवी में प्रवेश प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
नॉन सीआईटी कोर्स के लिए होगी प्रवेश प्रक्रिया
अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक जारी हो सकता है शेड्यूल
शिवपुरी । अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई
एक आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
कच्ची शराब सहित 5 लाख का सामान किया नष्ट
खनियाधाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर । रामनवमी आज, रायपुर के अलग-अलग मंदिरों में आज होगी रामलला की विशेष पूजा
रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भगवान राम की होगी महाआरती
दूधाधारी मठ और जैतू साव मठ में भगवान श्रीराम को लगाया जाएगा मालपुए और पंजरी का भोग
कई जगहों पर भगवान श्री राम की निकाली जाएगी शोभायात्रा
रायगढ़ । रामनवमी पर आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा
60 से अधिक समाज के लोग होंगे शामिल
शहर में 350 से अधिक जवानों की तैनाती
पुलिस ने आवागमन के रूट किया डायवर्ट
रैली के दौरान शहर के भीतर चार पहिया वाहनों की एंट्री रहेगी बंद
रायपुर । VIP रोड स्थित राम मंदिर में आज के कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव होगा
12:30 बजे महा अभिषेक किया जाएगा
7 बजे महा आरती और विशेष आतिशबाजी की जाएगी
शाम 7 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर का भजन कार्यक्रम होगा
राम नवमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है
इस अवसर पर राम, लखन सीता की भव्य आकर्षक रंगोली बनाई गई
भगवान राम सीता की मूर्ति में भी खूबसूरत श्रृंगार किया गया है
आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है
बलौदाबाजार । बीते रात हुए सड़क हादसे में इलाज के दौरान एक और मौत
अब तक 3 महिलाओं की हो चुकी है मौत
शादी में तुरतुरिया गए थे सभी
वापस लौटते वक्त पलटा था ट्रैक्टर
20 लोगो को आई गंभीर चोटें
एक ही हालात अभी भी नाजुक
सभी घायलों का कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
तुरतुरिया और ठाकुर दिया के बीच हुआ था हादसा
कसडोल थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल । CM शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम दोपहर 12 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा रोपण करेंगे
शाम 4 बजे पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का भ्रमण कर जायजा लेंगे
शाम 6 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री का स्टेट हैंगर पर स्वागत करेंगे
सीएम हाउस में रात 8 बजे
कमांडर कॉन्फ्रेंस के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सम्मान में रात्रि भोज
भोपाल । शहरी प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए हितग्राहियों को राशी जारी
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जियो टैंगिग के आधार पर
35 हजार 580 हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए
355 करोड़ 34 लाख राशी जारी
जगदलपुर । अवैध परिवहन में शामिल 5 गाड़ियां जब्त
खनिज विभाग ने किया जब्त
बस्तर जिले के धरमपुरा आसना मालगांव से गाड़ियां जब्त
अवैध परिवहन के दौरान टीम ने पकड़ा गाड़ियां
इंदौर । इंदौर में जल्द शुरू होगा मेट्रो प्रोजेक्ट का दूसरा चरण
रोबोट चौराहे से पलासिया तक बनेगा मेट्रो ट्रैक
495 करोड़ में बनेगा मेट्रो ट्रैक
3 सालों में काम करना होगा पूरा
दूसरे चरण में बनेंगे 5 मेट्रो स्टेशन
यहां मेट्रो प्रोजेक्ट का स्वरूप रहेगा एलिवेटेड
बलरामपुर । स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
साप्ताहिक बाजार के पास मारी टक्कर
2 लोगों को लगी चोट,1 की हालत गंभीर
घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
देर रात की घटना
हटा । सनकी युवक ने खुद की बाइक में लगाई आग
पति-पत्नी के विवाद में बाइक लगाई आग
बाइक हुई जलकर खाक
देर रात की घटना
हटा थाना के ककराई की घटना
इंदौर । MIC की बैठक आज
सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक
इस बार निगम मुख्यालय में नहीं होगी बैठक
वाल्मिकी समाज बस्ती स्थित वाल्मिकी भवन में होगी बैठक
करीब 14 प्रस्तावों पर होगी MIC बैठक में चर्चा
सड़क और ड्रेनेज के मामलों पर होगी चर्चा
बस्तियों का उन्नत विकास पर भी होगी चर्चा