श्रीनगर: Strict Lockdown in Srinagar देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बाद अब जब हालात संभल रहे हैं, तो डेल्टा+ वेरिएंट के फैल रहे मामलों ने एक बार फिर तीसरी लहर की चिंता बढ़ा दी है। हालात बिगड़ने के बाद कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच खबर आई है कि श्रीनगर जिला प्रशासन ने (Strict Lockdown) टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है।
Read More: भतीजे को बंधक बनाकर चाचा-चाची ने बेरहमी से पीटा, फिर महिला ने पिला दिया पेशाब
मिली जानकारी के अनुसर श्रीनगर जिला प्रशासन ने 10 दिनों तक टोटल लॉकडाउन (Strict Lockdown) का ऐलान किया है। इस दौरान प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। हालांकि प्रशासन ने किराना/सब्जी/मांस/दूध की दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुली रखने की छूट दी है।
J&K: Srinagar District Administration imposes strict #COVID19 curfew in some areas for a period of 10 days starting today.
Standalone grocery/vegetable/meat/milk shops may also remain open and functional from 7 am to 11 am only. pic.twitter.com/p7QJ1qSeg1
— ANI (@ANI) September 24, 2021