MP Budget Session: ‘हरदा हादसे में अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी दी जाए’, विधानसभा में गरजे कांग्रेस विधायक

Harda Blast Issue Echoed in MP Budget Session हरदा विधायक रामकिशोर दोगने विधानसभा में जमकर भड़के फांसी देने की कह दी बात

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 01:01 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 01:01 PM IST

Harda Blast Issue Echoed in MP Budget Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट का मुद्दा गरमाया। विपक्ष ने सरकार को इस पक्ष में जमकर घेरा। सदन में हरदा विधायक रामकिशोर दोगने ने आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री के बाहर बम रखे हुए हैं। फैक्ट्री के तहखाने में कई लोग काम कर रहे थे। हरदा के हर घर के कांच टूटे हैं। 15 किलो विस्फोटक रखने की परमिशन थी।

Harda Blast Issue Echoed in MP Budget Session: आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनैतिक दबाव की वजह से उसने कई टन बारूद रखा था। अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी दी जाए। अगर कोई दूसरा नेता दोषी है तो उसको फांसी दी जाए। इस मामले में कलेक्टर-SP पर प्रकरण दर्ज करना चाहिए। साथ ही अफसरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने चाहिए।

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2nd Day: बेरोजगारी मुद्दे पर घिरी मोहन सरकार, कांग्रेस ने मांगे आंकड़े, मिला ये जवाब

ये भी पढ़ें- PM Modi On Kharge: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम ने खरगे को बताया काला टीका! कहा- नजर न लगे इसलिए लगा लेना

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें