IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: अभावों के बीच भी मंगलेश ने किया कामयाबी का सृजन.. बस्तर में मारी बाजी, अब IBC24 ने किया स्कॉलरशिप से सम्मानित

क्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के ग्राम रेमावण्ड के मंगलेश सलाम ने कक्षा 12वीं में 94.50% अंकों से बस्तर संभाग में टॉप किया है। मंगलेश के परिवार में माता पिता और चार भाई बहन है।

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: अभावों के बीच भी मंगलेश ने किया कामयाबी का सृजन.. बस्तर में मारी बाजी, अब IBC24 ने किया स्कॉलरशिप से सम्मानित

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 | Bastar 12th Topper Manglesh Salam News

Modified Date: July 31, 2024 / 08:28 pm IST
Published Date: July 31, 2024 8:28 pm IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया।

Read Also: IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024: IBC24 करने जा रहा छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान.. CM विष्णुदेव साय सौपेंगे स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप

Bastar 12th Topper Manglesh Salam News

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस दौरान सीएम साय ने बस्तर के मंगलेश सलाम को स्कॉलशिप से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया और बधाई व शुभकामनायें दी।

 ⁠

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: बता दें कि, नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के ग्राम रेमावण्ड के मंगलेश सलाम ने कक्षा 12वीं में 94.50% अंकों से बस्तर संभाग में टॉप किया है। मंगलेश के परिवार में माता पिता और चार भाई बहन है। पिता सोमसिंह सलाम छोटे किसान है जो खेती करकर परिवार का पालन पोषण करते हैं और माता असन्ति सलाम घरेलू काम संभालती है। मंगलेश आगे पढ़ लिखकर सीए (चार्टेड अकाउंटेंट) बनना चाहता है, परन्तु परिवार आगे पढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नही है लेकिन हौसले बुलंद है। मंगलेश के पिता कहते हैं भले रूखा सूखा खाकर गुजारा कर लेंगे पर आगे पढ़ाने के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आगाज, सीएम कर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित

मंगलेश की माता ने बताया, आर्थिक रूप से कमजोर होने के वजह से मंगलेश बचपन से अपने मामा के घर गांव लजोंड़ा जिला कोंडागाँव में रहता था जहां उसने कक्षा पहली से आठवीं तक का पढ़ाई किया जिसके बाद आदर्श आवासीय विद्यालय फरसगांव जिला कोंडागाँव में रहकर पढ़ाई किया। 12वी पास करने के बाद अपने घर रेमावण्ड आया हुआ है और आगे की पढ़ाई की तैयारी में जुट गया है। मंगलेश की माता असन्ती सलाम का शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग है कि उनके लाल मंगलेश की आगे की पढ़ाई के लिये मदद कर सहयोग करे। जिससे मंगलेश उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने माता पिता के साथ ही अपने गाँव का नाम रोशन कर सके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown