जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में सरकार बनने के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में पहला बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री ने खुद ही किया है।
Jyoti Maurya News : ज्योति मौर्य पर गिरी गाज, भेजी गई लखनऊ मुख्यालय, इस मामले में लिया गया एक्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर टी रविकांत को अपना प्रमुख सचिव नियुक्त किया है, जबकि आईएएस सौम्या झा को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।
गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के अफसर टी रविकांत राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के विशिष्ट सचिव और कोटा, झुंझुनूं, भरतपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में कलेक्टर जैसे पदों पर तैनात रहकर काम कर चुके है।