नैरोबी: केन्या में टैक्स बढ़ाने वाले फाइनेंस बिल के विरोध में प्रदर्शनकारी मंगलवार को संसद में घुस गए। यहां उपद्रवियोंं ने जमकर उत्पात मचाया। संसद के एक हिस्से में आग भी लगा दी। (Huge violence in Kenya in protest against tax hike) प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देख सांसद सदन छोड़कर भाग गए। इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई झड़पें हुईं थीं। अब तक इन झड़पों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
केन्या की सरकार ने ब्रेड पर 16 प्रतिशत और मोटर वाहनों पर 2।5 प्रतिशत वैट लगाया है। इसी के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। मंगलवार को नेरोबी में ये प्रदर्शनकारी जबरदस्ती संसद में घुस गए। यहां प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के एक हिस्से में आग भी लगा दी। प्रदर्शनकारियों में संसद में घुसते ही सभी सांसद सदन से भाग गए।
Breaking Nairobi Kenya at least five protesters have been killed and dozens injured after widespread violence after massive tax increases. Kenya citizens want to know where $3 trillion went and why are they raising taxes with nothing to show?#Kenya protest pic.twitter.com/MoBLKGGFJL
— Todd Paron
(@tparon) June 25, 2024
केन्या में मंगलवार को लोग एकदम से उस वक्त भड़क गए जब उन्हें यह खबर मिली कि संसद में बिल पेश हो गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी अचानक बेकाबू हो गए और संसद में घुस गए। गुस्साए लोगों ने संसद के एक हिस्से में आग लगा दी। इसके बाद सांसद वहां से निकल गए। कुछ सांसद प्रदर्शनकारियों के बीच फंसे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई झड़पें हुईं। इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। उनकी मांग थी कि सांसद एक विवादास्पद वित्त विधेयक के खिलाफ मतदान करें। यह प्रदर्शन पिछले दो सप्ताह से किए जा रहे हैं। (Huge violence in Kenya in protest against tax hike) हालांकि सोमवार और मंगलवार को यह प्रदर्शन हिंसक हो गए। इस बीच सुरक्षाकर्मी और प्रदर्शनकारियों के बीच कई झड़पें भी हुईं। इसमें 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।