Harbhajan Singh’s anger on Pakistani cricketer : नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2021 में भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने 29 सालों में पहली बार किसी विश्व कप मैच में भारत को शिकस्त दी। उस जीत के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गज इस तरह झूम उठे मानो उनके लिए सिर्फ और सिर्फ यही जीत मायने रखती है।
हमेशा की तरह कुछ ऐसे भी पाकिस्तानी धुरंधर सामने आए जिन्होंने अपनी सीमा लांघने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसा ही एक विवाद पूर्व कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लेकर हुआ जिन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को कुछ बेतुकी बातें कहीं। भज्जी ने ट्वीट पर करारा जवाब देने के बाद बुधवार देर रात एक वीडियो भी पोस्ट करके लताड़ लगाई।
मोहम्मद आमिर के साथ ट्विटर युद्ध को खत्म करने और आमिर का मुंह बंद करने के लिए भज्जी द्वारा देर रात ट्विटर पर एक 7 मिनट का वीडियो पोस्ट किया गया जिसके साथ भज्जी ने लिखा था- “इस पूरे विवाद पर मेरा नजरिया, बहुत हो गया।”। इस वीडियो में हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर को जमकर लताड़ लगाई है और उसका समर्थन कर रहे कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों व अन्य लोगों को भी जमकर सुनाते हुए नसीहत भी दी कि वो उनसे दूर रहें।
हरभजन सिंह ने इस वीडियो में कई बातें कहीं, इनमें से कुछ चुनिंदा बातें ये थीं- “पाकिस्तान ने भारत को उस मैच में हराया। वो हर विभाग में अच्छा खेले और हमने भी मैच के बाद उनके खेल का सम्मान किया और वहीं पर बात खत्म हो गई।
मेरी और शोएब अख्तर का काफी पुरानी बातचीत है, काफी साथ खेला है और काफी कार्यक्रम भी साथ किए हैं, हम दोनों का एक दूसरे का साथ चलता रहता है। अख्तर ने भी टीम इंडिया का सम्मान किया। लेकिन फिर अख्तर और मेरे बीच का मामला ट्विटर पर खत्म हो गया। फिर बीच में ना जाने कहां से मोहम्मद आमििर कूद गया।”
देखें वीडियो
My view on this whole controversy https://t.co/9kE3PPN9Gf Bhut ho gya..
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2021