तिरुवनंतपुरम: केरल में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना यहां 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच केरल सरकार ने केरल सरकार ने शहरी और पंचायत वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात 10 से अधिक मरीज मिलने वाले कई क्षेत्रों में कड़े लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं, सरकार ने इस दौरान कॉलेजों को 4 अक्टूबर के बाद संचालित करने का निर्देश दिया है।
वहीं, दूसरी ओर केरल सरकार ने 1 नवंबर से स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश में 1 नवंबर से पहली से 7वीं और 10-12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। अन्य कक्षाएं 15 नवंबर से शुरू की जाएंगी। यह फैसला आज हुई समिक्षा बैठक में लिया गया है।
बता दें कि आज केरल में 19,325 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 27,266 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जबकि आज 143 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42,83,963 और एक्टिव मरीजों की संख्या 1,80,842 हो गई है। वहीं, केरल में अब तक 23439 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Read More: राज कुंद्रा से तलाक लेंगी शिल्पा शेट्टी? सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट
Government of Kerala imposes special intensified stringent lockdown restrictions in the urban and panchayat wards with critical spread of Weekly Infection Population Ratio (WIPR) above 10. Classes in colleges, including professional colleges, can function from October 4 pic.twitter.com/A1ZqSwE5FZ
— ANI (@ANI) September 18, 2021
PAK vs ZIM 1st ODI: बारिश ने कराई पाकिस्तान की…
8 hours agoBest Beaches in India to Visit in Winter: घूमने के…
11 hours ago