Latest news for teachers 2021
पटना। बिहार सरकार के निर्णय के बाद दो दिनों में नियोजित शिक्षकों को बकाया वेतन का भुगतान हो जाएगा। राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को जून और जुलाई का एक साथ वेतन भुगतान करने का आदेश राज्य के सभी जिलों को दिया है।
पढ़ें- SBI अपने ग्राहकों के घर भेजेगा 20000 नगद, पहले पूरी कर लें ये प्रक्रिया
इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को 1648 करोड़ 84 लाख 19 हजार 430 रुपये सभी जिलों को जारी किए गए हैं। जिसके बाद अब दो दिनों के भीतर शिक्षकों की दो महीने की बकाया सैलरी का भुगतान हो जाएगा।
पढ़ें- अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी नहीं रहे, कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री के अनुसार प्रारंभिक शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
साथ ही, वेतन भुगतान संबंधी प्रतिवेदन मुख्यालय को मुहैया कराने को कहा गया है। इससे 2.67 लाख नियोजित शिक्षकों को लाभ मिलेगा।