Gold became cheaper by Rs 5,207 from the highest level

Gold-Silver Price: उच्चतम स्तर से 5,207 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी जबरदस्त मंदी

Gold became cheaper by Rs 5,207 from the highest level : उच्चतम स्तर से 5,207 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी जबरदस्त मंदी....

Edited By :   Modified Date:  November 28, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : June 10, 2022/2:59 pm IST

Gold-Silver Price: नई दिल्ली। हर दिन की तरह आज भी भारतीय सर्राफा बाजार ने सोने-चांदी की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। कल के मुकाबले आज सोने- चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। आज जारी किये गए भाव के अनुसार 999 प्योरिटी वाला एक किलो सोना आज (शुक्रवार) को 50984 रुपये मिल रहा है। जबकि 999 प्योरिटी वाला एक किलो चांदी आज 61203 रुपये में मिल रहा है। प्रतिदिन की तरह ibjarates.com ने ताजा दाम जारी कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : Corona Update: कोरोना की रफ्तार ने डराया… मौत का आंकड़ा हुआ तीन गुना, इन राज्यों में अलर्ट

आज ये है सोने का भाव

ibjarates.com की तरफ से जारी कीमतों के मुताबिक 995 प्योरिटी वाला सोना 50780 रुपये में बिक रहा है। जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 46701रुपये में बिक रहा है। इसके साथ ही 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 38238 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना 29826 रुपये में बिक रहा। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम घटकर 61203 रुपये पर आ गए हैं।

Read More : Monkeypox: समलैंगिक पुरुषों में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, WHO ने जारी की ये चेतावनी

कितने सस्ता हो गया सोना-चांदी

सोने-चांदी की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव होता है। आजा की नई कीमतों में देखा गया की 999 और 995 शुद्धता वाला सोना 45 रुपये सस्ता हुआ है। तो वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में 42 रुपये की गिरावट हुई है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना 34 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 26 रुपये सस्ता हुआ है। इसके साथ ही 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम आज 603 रुपये कम हुए हैं।

Read More : महंगाई के बाद अब EMI ने तोड़ी कमर, 24 घंटे में इन 7 बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें

ऐसे जाने आपके शहर में भाव

आधिकारिक वेबसाइट ibja की ओर से शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Read More : नूपुर शर्मा विवाद: ईरान के विदेश मंत्री से मिले अजीत डोभाल, ट्वीट कर दी ऐसी बात, तुरंत करना पड़ा डिलीट

और भी है बड़ी खबरें..