Reported By: Saurabh Singh Parihar
,CG CM Oath Ceremony: विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद आज मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में आज शपथ गृहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रुप में मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज समारोह में शामिल हुए। वहीं, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज शामिल होने वाले है।
CG CM Oath Ceremony: इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शपथ ग्रहण समारोह में रायपुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर काम होगा। वहीं सीएम प्रमोद सावंत ने 3 राज्यों में सीएम के चेहरे सरप्राइज होने को लेकर कहा कि सभी भाजपा के नेता और कार्यकर्ता है और 2024 में भाजपा 400+ सीटें जीतेगी।