Five prisoners killed fight in the jail: क्विटो 07 अक्टूबर । इक्वाडोर की जेल में हुए झगड़े में कम से कम पांच कैदियों की मौत हो गई तथा 23 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इक्वाडोर की जेल प्रशासन एजेंसी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि बुधवार को हुए झगड़ों में घायल हुए लोगों में से 18 कैदी और पांच पुलिस अधिकारी थे।
एजेंसी ने दक्षिण-पश्चिम बंदरगाह शहर गुआयाकिल की इस जेल में हुए झगड़े को प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों के बीच संघर्ष बताया।
एजेंसी के अनुसार जेल पर नियंत्रण के लिए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों में हुई हाथापाई के दौरान आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया गया था।
Five prisoners killed fight in the jail : लताकुंगा के केंद्रीय शहर में सोमवार को हुई झड़प के बाद इस सप्ताह जेल में यह दूसरी झड़प थी। इसमें एक तस्कर सहित सोलह कैदियों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए थे।
read more: इन हथियारों से लैस है स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड, एक झटके में तबाह कर सकता है दुश्मनों के बंकर
read more: Chhattisgarhi News: बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 7 October 2022
read more: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में आज हुआ बदलाव? फटाफट देखें लेटेस्ट रेट