Ananya Panday लैक्मे फैशन वीक ग्रैंड फिनाले पर हमेशा लोगों की नजर होती है. दिल्ली में आयोजित Lakme Fashion Week में कई डिजाइनर्स ने अपने शानदार डिजाइन पेश किए और इन डिजाइनर्स के आउटफिट में बॉलीवुड सेलेब्स ने जलवे बिखेरे। (फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday Look डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने भी एफडीसीआई एक्स लैक्मे फैशन वीक में अपना कलेक्शन पेश किया। (फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday Photos दिल्ली में महामारी के बाद पहली बार व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाले पांच दिवसीय समारोह में कंगना रनौत (Kangana Ranaut), दिव्या खोसला कुमार, मीरा राजपूत, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor), हुमा कुरैशी और अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने चहीते डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया। (फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday ramp walk एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने भी रैंप वॉक किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। FDCI x लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले की शो स्टॉपर बनी अनन्या (Ananya Pandey) ने रैंप वॉक कर पूरी लाइमलाइट लूट ली। (फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday Falguni Shane Peacock उन्होंने डिजाइनर Falguni Shane Peacock के डिजाइन को शोकेस किया। शोस्टॉपर अनन्या ने पर्पल और पिंक कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह एक डोल की तरह लग रही थी। ड्रेस का कलर-कोर्डिनेशन उन पर एकदम खिलकर आ रहा था। (फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday Dress वह इस ड्रेस में इतनी प्यारी लग रही थी कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। यह कहना गलत नहीं होगा कि अन्नया ने रैंप पर अपने हुस्न से आग लगा दी। (फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday Makeup मेकअप की बात करें तो मिस पांडे ने बालों को खुला रखा था। पिंक लिपस्टिक और ड्रेस के साथ मैचिंग आईशैडो से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। अनन्या ने इस लुक में अपने फोटोशूट से कई तस्वीरें शेयर कीं। तब से लगातार इंटरनेट पर अनन्या का लुक वायरल हो रहा है।(फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday glamorous look अनन्या ने अपने सुपर ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. जैसे ही वह रैंप पर उतरीं, हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं। (फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
Ananya Panday FDCI x Lakme Fashion Week आयोजकों ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि इस फैशन शो के ग्रैंड फिनाले की रात पूरी तरह से यादगार हो। अनन्या ने इस दौरान पिंक कलर की शिमरी और ग्लिटरी आउटफिट को कैरी किया, जिसमें वो बेहद हॉट दिख रही थीं।(फोटो आभार : Instagram @ananyapanday)
ananaya