नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके रुके हुए महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटा दिया और सरकारी कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई।
पढ़ें- बेटा न होने पर पत्नी पर डाल दिया खौलता गर्म पानी, भूख के साथ कई तरह की प्रताड़ना झेलती रही महिला
केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी से सीध 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगा। महंगाई भत्ते के साथ ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर भी चर्चा तेज होने लगी, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
पढ़ें- नदी में फेंक दिए सागौन रूट शूट.. अब रेंज अफसर को नोटिस जारी, IBC24 की खबर का असर
डीए बढ़ोतरी के साथ ही बैसिक सैलरी में बढ़ोतरी की भी चर्चा होने लगी, लेकिन राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान में सरकार इस पर सक्रियता से नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा कि 2.57 का फिटमेंट फैक्टर सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए समान रूप से लागू किया गया है।
पढ़ें- बदल गया नियम, अब परिवार के एक ही व्यक्ति को मिल सकता है दो पेंशन का लाभ
सरकार ने 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को हुए महंगाई भत्ते की किश्तों को जारी करने का फैसला कर लिया।
पढ़ें- रक्षाबंधन पर इन 5 गलतियों और ऐसे राखी के चुनाव करने से जरुर बचें.. डेढ़ घंटे रहेगा राहु काल
आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान महंगाई भत्ते पर जून 2021 तक के लिए रोक लगा दिया है। अब जाकर सरकार ने इसे फिर से बहाल करने का फैसला किया।