Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मोदी सरकार को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे अमेरिका दौरे पर

Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मोदी सरकार को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे अमेरिका दौरे पर

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 01:22 PM IST

नई दिल्ली: Donald Trump Oath Ceremony अमेरिका के नए और 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दुनिया भी के वरिष्ठ नेताओं को न्योता दिया गया है। इसी कड़ी में अमेरिका की ओर से मोदी कैबिनेट के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को भी आमंत्रित किया गया है। वे 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमेरिका दौरे के दौरान डॉ. एस जयशंकर कई अन्य विशिष्ट लोगों से भी मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों को मजबूत करने को लेकर चर्चा करेंगे।

Read More: Vishwas Sarang on Swami Vivekananda Birth Anniversary : युवा दिवस पर मंत्री कैलाश सारंग का संबोधन.. ​स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का किया जिक्र, युवा शक्ति मिशन का होगा शुभारंभ 

Donald Trump Oath Ceremony इससे पहले अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले बुधवार को ओवल ऑफिस से विदाई भाषण देंगे। 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडेन का अंतिम भाषण होगा, जो रात आठ बजे आरंभ होगा। वह सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे।

Read More: Raipur Gokashi News Today: ‘भाजपा को फंडिंग कर रही है गौ तस्कर कंपनियां’, रायपुर में गोकशी मामले पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर बोला हमला 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को बताया कि बाइडन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे।

Read More: Bijapur Naxal News: नक्सलियों पर एक बार फिर जवानों का प्रहार, मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, मौके से कई हथियार बरामद

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था। बाइडेन की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Read More: ‘दो दोस्त पत्नी के साथ बनाते हैं संबंध…पति दुबई में बैठकर देखता है वीडियो…हो चुकी हूं प्रेग्नेंट’ महिला की दास्तां सुनकर पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp