डिप्टी CM सिंहदेव बोले- दो तिहाई से कम सीट आईं तो होगी निराशा, मतदान ऐसा हो कि सरकार गिराने का मौका न मिले

Deputy CM TS Singhdeo on Assembly election : उन्होंने कहा कि, लेकिन इसके बावजूद अगर दो तिहाई से कम सीट आए तो मुझे व्यक्तिगत निराशा होगी। 75 पार की बात है, 90 के हाउस में 60 से कम नहीं आना चाहिए। सिंपल बहुमत से जितना ऊपर आए उतना अच्छा रहेगा।

डिप्टी CM सिंहदेव बोले- दो तिहाई से कम सीट आईं तो होगी निराशा, मतदान ऐसा हो कि सरकार गिराने का मौका न मिले

Deputy CM TS Singhdeo on Assembly election

Modified Date: August 25, 2023 / 05:46 pm IST
Published Date: August 25, 2023 5:45 pm IST

Deputy CM TS Singhdeo on Assembly election : बिलासपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज प्रवास में बिलासपुर पहुंचे थे, यहां मीडिया से चर्चा में डिप्टी सीएम ने आगमी चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष की स्थिति व अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने अच्छा काम किया है, छत्तीसगढ़ को सरकार ने पहचान दी है। आगे चुनाव में जिसे लेकर हम लोगों के बीच जाना चाहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, लेकिन इसके बावजूद अगर दो तिहाई से कम सीट आए तो मुझे व्यक्तिगत निराशा होगी। 75 पार की बात है, 90 के हाउस में 60 से कम नहीं आना चाहिए। सिंपल बहुमत से जितना ऊपर आए उतना अच्छा रहेगा।

आगे उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आजकल देखने में आ रहा है कि एक विशेष अभियान चलता है। कुछ भी इधर से उधर हो जाता है। यह मतदाताओं के लिए भी संकेत है कि इस तरह की व्यवस्था बनाने की जब लोग कोशिश कर रहे हैं तो किसी बीच वाले को वोट मत दीजिए। जिस पार्टी को आप चाहते हैं उसे जी खोलकर मतदान कीजिए। ताकि बीच के लोग जो सरकार गिराने की कोशिश में लग जाते हैं उनको यह मौका ना मिले।

आगे सिंहदेव ने प्रदेश में हो रही ईडी की छापेमारी पर कहा कि, छापे के नाम पर कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है, सवाल खड़े होता है किसी विशेष दिन ही छापा क्यों, यह बातें उठ रही हैं, इसमें कांग्रेस और संबंधित लोगों को टारगेट किया जा रहा है। लेकिन इससे माहौल यही बन रहा है कि जानबूझकर प्रताड़ित करने के लिए ये सब किया जा रहा है। आगे स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान में कहीं ऐसी व्यवस्था नहीं है कि 12 महीना काम करें और 13 महीने का तनखा दें। वो भी इसलिए क्योंकि पुलिस वाले को मिलता है। जो व्यवस्था हिंदुस्तान में कहीं नहीं उसे छत्तीसगढ़ कैसे पहले कर सकता है।

 ⁠

आगे उन्होंने कहा कि, यूनियन वाले दबाव बनाने के लिए ऐसी मांगों को उठाते हैं। ताकि उनमें से कोई एक मांग पूरी हो जाए। हड़ताली काम पर जल्दी वापस आ जाएं तो अच्छा है। सहानुभूति पूर्वक मांगों पर प्रयास, पहल हो रहा है। ऐसे में हड़ताल में जाने का कोई औचित्य नहीं है। आगे उन्होंने सरगुजा में टिकट के बंपर दावेदारों को लेकर कहा कि, लोगों में उत्साह भरा हुआ है। कुछ लोगों ने कहा पार्टी के लिए हमने काम किया है इसलिए आवेदन भर रहे हैं, प्रतिक्रिया में लोगों ने भी कहा कि हमने भी काम किया है। पता चला कि 100 से ज्यादा लोगों ने काम किया है तो सभी ने आवेदन दे दिया है। हालांकि, अंबिकापुर में ज्यादा परेशानी नहीं होगा, सर्वसम्मति से टिकट का निर्णय कर लिया जाएगा।

read more: G20 Summit 2023 : G20 शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन नहीं आएंगे भारत, सामने आई ये बड़ी वजह 

read more:  PM Modi Greece Visit Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने आज एथेंस में एक-दूसरे से की मुलाकात 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com