नई दिल्ली: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। बीजेपी ने केजरीवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाया है, तो वहीं आप ने केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमले करने का आरोप लगाया.. आखिर क्या है इन आरोपों की सच्चाई?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की गाड़ी का यही वो वीडियो है, जिसने बीजेपी और आप के बीच जारी सियासी लड़ाई को नए लेवल पर पहुंचा दिया है। दोनों दल अभी तक आरोप प्रत्यारोप और जुबानी जंग में उलझे थे, लेकिन अब बात एक दूसरे को शारीरिक नुकसान पहुंचाने तक आ गई है। आम आदमी पार्टी ने ये वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा के लोगों ने केजरीवाल पर ईंट और पत्थर से हमला किया। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने गाड़ी ने कुचलने की कोशिश की गई। जिससे उनके पैरों में चोटे आईं। बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बीजेपी ने आप के आरोपों को काल्पनिक और हार की हताशा करार दिया।
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के आरोप पर दिल्ली सीएम आतिशी ने भी पलटवार किया। आतिशी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पर हमले के आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के करीबी हैं।
दिल्ली के सियासी दंगल में हमले के इस नए एंगल ने बीजेपी और आप के बीच तल्खी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमला और बीजेपी कार्यकर्ताओं का घायल होना। इसमें कौन कौन सही है कौन गलत इस बारे में दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस वीडियों की सच्चाई क्या है ये तो मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आने की उम्मीद है।