Alien body found in Mexico: मेक्सिको। क्या सच में एलियन होते हैं? यदि इसका जवाब हां है तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वाकई में एलियन होते थे… दरअसल ये बेहद ही चौंका देने वाला मामला है। वैसे हमने एलियन की कहानियां कई दफा सुनी हैं। यदि एलियन के वजूद होने का कोई सबूत मिल जाए तो ये आप भी सन्न हो जाएंगे। बता दें कि अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपकी भी आंखें फटी रह जाएंगी।
मेक्सिको संसद में 1000 साल पुरानी ‘एलियन लाशों’ को प्रदर्शित किया गया। लाइव स्ट्रीमिंग से पता चला कि इन कंकालों के हाथ और पैर में तीन उंगलियां थीं। मौसान ने बताया कि यह धरती के नहीं हो सकते, क्योंकि यह मानव कंकालों से कहीं ज्यादा अलग हैं। मेक्सिको की कांग्रेस ने 1000 साल पुरानी ‘एलियन’ लाशों को प्रदर्शित किया। इन लाशों को पेरू के कुस्को में खदानों से बरामद किया गया था। इन लाशों को सभी लोग देख सकें, इसलिए खिड़की वाले बक्सों में रखा गया था।
कंकालों के नमूने से प्राप्त डीएनए का परीक्षण किया गया और इसकी तुलना अन्य डीएनए से की गई, जिसके बाद यह पता चला कि नमूनों का 30% से अधिक डीएनए अज्ञात था। इन्हें यूएफओ विशेषज्ञ जैमी मौसान ने संसद में प्रदर्शित किया। मौसान ने अपनी सुनवाई के दौरान मेक्सिको सरकार और अमेरिका के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसान ने बताया कि ये वो प्राणी नहीं है, जो UFO के मलबे के बाद पाए गए थे। लाइव स्क्रीनिंग में इनका Xray भी दिखाया गया, जिसमें पता चला कि अंदर रॉड और एक अंडे की तरह कोई वस्तु भी थी।
1000 years old fossils of 'alien corpses' displayed in Mexico’s Congress
Read @ANI Story |https://t.co/R9RKU5zRn6#Mexico #AlienCorpses #mexicocongress pic.twitter.com/mZhHbEEkoY
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2023
Alien body found in Mexico: अमेरिकन फॉर सेफ एयरोस्पेस के कार्यकारी निदेशक और पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स भी इस मौके पर उपस्थित थे। ग्रेव्स ने जुलाई में अमेरिकी कांग्रेस को शपथ के तहत इस खतरे के बारे में गवाही दी थी कि अज्ञात हवाई घटनाएं अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। लाइव स्ट्रीमिंग से पता चला कि इन लाशों के हाथ और पैर में तीन उंगलियां थीं। मौसान ने बताया कि यह धरती के नहीं हो सकते, क्योंकि यह मानव कंकालों से कहीं ज्यादा अलग हैं।